BNP NEWS DESK। Varanasi Development Authority वाराणसी का एक इलाका जल्द ही HiFi होने जा रहा है. इसके पीछे आखिर वजह क्या है चलिए आपको आगे इसके बारे में बताएंगे.
1200 करोड़ से बनेगा 520 बेड का अस्पताल
वाराणसी के मेंटल हॉस्पिटल एरिया के पीछे 520 बेड के मेडिकल कॉलेज को 1200 करोड रुपए की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है. इसके लिए 400 करोड़ का बजट भी स्वीकृत है, लेकिन मेडिकल कॉलेज के आने से पहले इस पूरे इलाके की शक्ल सूरत बदलने की तैयारी शुरू हो गई है. वाराणसी विकास प्राधिकरण ने इस पूरे इलाके के लिए एक ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया है जो यहां आने वाले लोगों को फील गुड तो देगा ही साथ ही साथ पूरे एरिया को बनारस का सबसे डेवलप और हाई-फाई एरिया बना देगा.
वाराणसी में डेवलपमेंट को लेकर हर रोज कुछ ना कुछ नया प्लान तैयार किया जाता है
Varanasi Development Authority वीसी ने यह जानकारी दी: इस बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के वीसी पुलकित गर्ग का कहना है कि वाराणसी में डेवलपमेंट को लेकर हर रोज कुछ ना कुछ नया प्लान तैयार किया जाता है. उन इलाकों पर भी विशेष फोकस किया जाता है, जो समय के साथ डेवलप करने के लिए जरूरी है. इसी प्लान के तहत वाराणसी में पांडेपुर प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज वाले पूरे एरिया को डेवलप करने की तैयारी शुरू हो गई है.
दूसरा बड़ा मेडिकल कॉलेज होगा
Varanasi Development Authority उन्होंने बताया कि इस पूरे एरिया में आने वाले समय में जबरदस्त लोड बढ़ने वाला है, क्योंकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बाद यह बनारस के लिए दूसरा मेडिकल कॉलेज और सबसे बड़ा हॉस्पिटल होगा. इस वजह से यहां पर पब्लिक भी बढ़ेगी और क्षेत्र के लोगों के लिए भीड़ बढ़ने से दिक्कतें भी इस वजह से इस पूरे एरिया को मेट्रो सिटी की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा.
सभी सुविधाएं मिलेंगी
उन्होंने बताया कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेज के बाहर मूलभूत सुविधाएं होती हैं. उसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल एजेंसी के जरिए इस पूरे एरिया का सर्वे करवाया गया है. सर्वे के बाद यह स्पष्ट किया गया है कि पूरे एरिया में क्या-क्या चीजों की जरूरत है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पार्किंग और फुटपाथ है. Varanasi Development Authority
इसे देखते हुए एक नई बिल्डिंग में पार्किंग की सुविधा के साथ ही पूरे एरिया में फुटपाथ भी बनाया जाएगा, ताकि लोगों को सड़क पर पैदल चलकर परेशानी का सामना न करना पड़े और पार्किंग के उचित प्रबंध के कारण बेवजह क्षेत्र में जाम ना लगे इसके अलावा यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था पार्क पीने के पानी का प्रबंध और ओपन जिम भी बनाया जाएगा.
हरियाली को खास तवज्जों दी जाएगीः उन्होंने बताया कि पूरे एरिया में शांति सुकून के लिए हरियाली को विशेष तव्वजों दी जाएगी. सड़क किनारे पेड़ों को डेवलप करते हुए पार्क में भी हरियाली के साथ यहां आने वाले लोगों को पेड़ की छाया मिले और बैठने का प्रबंध हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा छोटे से एरिया में एक प्ले जोन भी डेवलप किया जाएगा जिसमें बच्चे खेल सके.
15 बीघा जमीन पर तैयार होगा मेडिकल कॉलेज
नया मेडिकल कॉलेज को लगभग 15 बीघा क्षेत्र में तैयार किया जाएगा. जहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए अभी उत्तम सुविधा उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा यहां पर दूर दराज के मरीज को भी उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी.
इन्हीं चीजों को देखते हुए यहां आने वाली भीड़ को बेहतर सुविधाएं देने के पॉइंट ऑफ व्यू से पूरा प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे एरिया को वेल डेवलप्ड जॉन के तहत शहरी विकास योजना के अंतर्गत डेवलप किया जाएगा. इसका पूरा स्ट्रक्चर और डिजाइन तैयार कर लिया गया है और काम भी जल्द से शुरू होने जा रहा है. माना जा रहा है कि 2025 से पहले इस पूरे एरिया को पूरी तरह से डेवलप कर दिया जाएगा.
स्पेशल एजेंसी के जरिए इस पूरे एरिया का सर्वे
उन्होंने बताया कि जिस तरह से मेडिकल कॉलेज के बाहर मूलभूत सुविधाएं होती हैं. उसे ध्यान में रखते हुए स्पेशल एजेंसी के जरिए इस पूरे एरिया का सर्वे करवाया गया है. सर्वे के बाद यह स्पष्ट किया गया है कि पूरे एरिया में क्या-क्या चीजों की जरूरत है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पार्किंग और फुटपाथ है. इसे देखते हुए एक नई बिल्डिंग में पार्किंग की सुविधा के साथ ही पूरे एरिया में फुटपाथ भी बनाया जाएगा . Varanasi Development Authority
ताकि लोगों को सड़क पर पैदल चलकर परेशानी का सामना न करना पड़े और पार्किंग के उचित प्रबंध के कारण बेवजह क्षेत्र में जाम ना लगे इसके अलावा यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था पार्क पीने के पानी का प्रबंध और ओपन जिम भी बनाया जाएगा.
हरियाली को खास तवज्जों दी जाएगी
उन्होंने बताया कि पूरे एरिया में शांति सुकून के लिए हरियाली को विशेष तव्वजों दी जाएगी. सड़क किनारे पेड़ों को डेवलप करते हुए पार्क में भी हरियाली के साथ यहां आने वाले लोगों को पेड़ की छाया मिले और बैठने का प्रबंध हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा छोटे से एरिया में एक प्ले जोन भी डेवलप किया जाएगा जिसमें बच्चे खेल सके.
The Review
Varanasi Development Authority
Varanasi Development Authority वाराणसी का एक इलाका जल्द ही HiFi होने जा रहा है. इसके पीछे आखिर वजह क्या है चलिए आपको आगे इसके बारे में बताएंगे.
Discussion about this post