BNP NEWS DESK। Ritu Khanduri बुधवार को उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर ऋतु खंडूरी ने पीएम मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया । नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी । अस्सी घाट पर श्रमदान कर जनमानस से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में अस्सी घाट पर गंगा किनारे की साफ सफाई में हाथ बंटाया ।
अस्सी घाट पर इधर-उधर बिखरे पड़े पॉलिथीन को एकत्रित कर सिंगल यूज़ पॉलिथीन के इस्तेमाल न करने की अपील भी की । उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने अस्सी घाट से भव्य दिव्य गंगा द्वार तक गंगा घाटों की आभा को भी अपनी स्मृतियों में समेटा । नमामि गंगे टीम के साथ नौका बिहार कर काशी के चौरासी घाटों की महिमा को जाना । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष की बेटी दिव्यानी और उनके एडवाइजर ललित डागर भी साथ रहे ।
पप्पू चाय वाले की अड़ी पर चाय पर चर्चा भी की
Ritu Khanduri ने अस्सी पर प्रसिद्ध पप्पू चाय वाले की अड़ी पर चाय पर चर्चा भी की। उत्तरवाहिनी गंगा की आभा निहारने के पश्चात ऋतु खंडूरी ने कहा कि गंगा मात्र एक नदी नहीं बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है । भारतीय मानस की अतल गहराइयों में गंगा बहती है। नदियां संस्कृति की संरक्षक हैं और संवाहक भी हैं। हमें मिलकर नदियों का संरक्षण करना होगा ।
माता की तरह हितकारिणी गंगा ने हमें जीवन दिया
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतवर्ष के लिए माता की तरह हितकारिणी गंगा ने हमें जीवन दिया है, अब गंगा को जीवन देने की हमारी बारी है । सरकार के साथ – साथ हम सभी का जो गंगा के प्रति सरोकार है उसे समझना और ईमानदारी से निभाना होगा । हमारी नदियों को भी स्वच्छंद होकर अविरल एवं निर्मल रूप से प्रवाहित होने का पूर्ण अधिकार है ।
आयोजन में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता महानगर सहसंयोजक सारिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक सीमा चौधरी, महानगर प्रभारी पुष्पलता वर्मा, प्रियंका सिंह रविन्द्र मिश्रा, सुषमा जायसवाल, पूजा मौर्या, सुरेश वर्मा, कृष्णमोहन पांडेय, जयप्रकाश शामिल रहे ।
The Review
Ritu Khanduri
उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर ऋतु खंडूरी ने वाराणसी के अस्सी घाट पर श्रमदान कर जनमानस से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की ।
Discussion about this post