बीएनपी न्यूज डेस्क। UP-TET 2022 कोरोना संक्रमण काल में कुछ अभ्यर्थी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का विरोध कर रहे हैं। परीक्षा स्थगित कराने के लिए इंटरनेट मीडिया पर मुहिम भी चला रहे हैं। वहीं शासन ने कोविड प्रोटोकाल के संग परीक्षा कराने की तैयारी में जुटी हुई है। इस क्रम सभी परीक्षा केंद्रों पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कोविड पाजिटिव अभ्यर्थी सभी केंद्रों पर एक कक्ष सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि कोविड पाजिटिव अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सके। 28 नवंबर-2021 को पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद कर दी गई थी। इसे देखते हुए परीक्षा में इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे। इसके अलावा जोनल, सेक्टर व खुफिया विभाग की भी परीक्षा पर नजर रहेगी।
The Review
UP-TET 2022
एक कोविड केयर सेंटर स्थापित कराने का निर्णय लिया गया सभी केंद्रों पर एक कक्ष सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है।
Discussion about this post