बीएनपी न्यूज डेस्क। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटर का अंग्रेजी पेपर लीक मामले के पांचवें दिन रविवार को पुलिस ने मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साल्वर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम को भी दबोच लिया है। पकड़े गए मास्टरमाइंड द्वारा इंटर अंग्रेजी के साल्व पेपर को 25 से 30 हजार प्रति छात्र बेचा गया। दोनों की गिरफ्तारी को बलिया पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है। इसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।
पेपर लीक मामले को लेकर पिछले पांच दिन से बलिया प्रशासन की पूरे प्रदेश में जमकर किरकिरी हुई है। इस प्रकरण में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें जेल भेजा जा चुका है। प्रकरण में पकड़ा गया मास्टरमांइड निर्भय नारायण सिंह महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज का प्रबंधक हैं। मामले में पुलिस ने लीक पेपर की फोटो कापी करने वाले राजीव प्रजापति और साल्वर अविनाश गौतम, जो सुभाष इंटर कालेज ताड़ीबड़ागांव के अंग्रेजी का शिक्षक है, समेत अब तक कुल 46 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 मार्च को भीमपुरा थाना के किड़िहरापुर स्थित परीक्षा केंद्र महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने ही प्रश्नपत्र को समय से पहले ही निकाल लिया। कंप्यूटर कार्य करने वाले राजीव प्रजापति ने फोटो कापी कर अंग्रेजी शिक्षक अविनाश गौतम तक पहुंचा दिया। यहां से कुछ ही मिनटों में इसके हल प्रश्नपत्र को फिर से निर्भय नारायण सिंह को उपलब्ध कराया गया जिसे प्रत्येक छात्र 25 से 30 हजार रुपये में जमकर बेचा गया। हल प्रश्नपत्र को मुलायम चौहान, मनीष चौहान व बृजेश चौहान द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखवाया गया।
पेपर लीक के खेल के दौरान आर्थिक लेनदेन बैंक एकाउंट व पेटीएम ट्रांजक्शन से किया गया। अंग्रेजी का पेपर लीक मामला पुलिस के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण था क्योंकि प्रश्नपत्र का आदान-प्रदान सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा किया गया। उसे ट्रैक करने के लिए वन टू वन मार्किंग करनी पड़ी। पूरी प्रक्रिया में जनपद के सात टीमों ने कार्य किया। प्रकरण में पुलिस ने अब तक चार प्रबंधक, तीन प्रधानाचार्य, दस शिक्षक, पांच प्राइवेट कोचिंग शिक्षक, तीन विद्यालय क्लर्क, तीन पत्रकार और अन्य को गिरफ्तार किया है।
Discussion about this post