BNP NEWS DESK। Nitish Kumar बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि आईएनडीआइए बस ऐसे ही चल रहा, समझिए कि खत्म ही हो गया। पटना में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।
Nitish Kumar मुख्यमंत्री से सवाल किया गया था कि आइएनडीआइए से एक-एक कर लोग निकल रहे हैं? उन्होंने कहा कि हमने तो आईएनडीआइए के लिए बड़ी कोशिश की। हम तो आईएनडीआइए के नाम के पक्ष में भी नहीं थे। आज राहुल गांधी जातिवार गणना की बात कर रहे। हम तो उनसे हर बैठक में यह कह रहे थे कि बिहार में जो इतना बड़ा काम हुआ है उस पर बोलिए, लेकिन इस पर कभी कोई चर्चा हुई क्या?
महागठबंधन में ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए छोड़ दिए
मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि लालू प्रसाद कह रहे कि उनका दरवाजा खुला हुआ है। इस पर नीतीश ने कहा कि यह बेमतलब की बात है। हम अब वहां आ गए हैं, जहां पहले थे। महागठबंधन में ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए छोड़ दिए। लालू प्रसाद से विधानसभा के कारिडोर में हुई मुलाकात के बारे में पूछने पर कहा कि यह मेरी आदत रही है कि चाहे कोई मेरे खिलाफ हो या पक्ष में, मिलने पर वह सभी को नमन करते रहे हैं।
कई विभागों में हुए काम की जांच के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच तो होगी ही। गड़बड़ी तो हम होने नहीं देंगे। मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में कहा कि यह समय पर हो जाएगा।
कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए कहा कि वह कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर लगातार काम करते रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर ने अपने शासनकाल में शराबबंदी लागू की थी। इस पर उन्हें दो वर्षों में ही हटा दिया गया और शराबबंदी को खत्म कर दिया गया। मैंने बिहार में फिर से शराबबंदी लागू की।
The Review
Nitish Kumar
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कहा कि आईएनडीआइए बस ऐसे ही चल रहा, समझिए कि खत्म ही हो गया।
Discussion about this post