बीएनपी न्यूज डेस्क। भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने यश धुल की कप्तानी में श्रीलंका अंडर 19 टीम को 9 विकेट से हराकर अंडर 19 एशिया कप 2021 का खिताब अपने नाम किया। साल 2021 के आखिरी दिन भारतीय अंडर 19 टीम ने एशियाई चैंपियन बनकर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर बेहद शानदार रहा और आखिरकार ये टीम इस बार चैंपियन बनी। इसके साथ ही भारतीय अंडर 19 टीम ने आठवीं बार ये खिताब अपने नाम किया। हालांकि साल 2012 में भारत और पाकिस्तान संयुक्त विजेता बने थे। दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. बारिश से बाधित इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलने के बाद 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 21.3 ओवर में 104 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. दरअसल, DLS नियम के हिसाब से भारत को 38 ओवर में 102 रनों का लक्ष्य दिया गया था।
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 47 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। श्रीलंका का स्कोर जब 33 ओवर में 7 विकेट पर 74 रन था। इसके बाद बारिश आ गई। इस कारण खेल घंटों तक रूका रहा. इसके बाद जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो इसे 38-38 ओवर का कर दिया गया. श्रीलंका की ओर से 6 खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. 10वें नंबर के बल्लेबाज यासिरो रोड्रिगो ने सबसे अधिक नाबाद 19 रन बनाए।
Discussion about this post