BNP NEWS DESK । Terrorist Encounter उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबल का ‘मच्छल प्रहार’ सफल रहा। हिमपात और वर्षा की आड़ में मच्छल सेक्टर में सीमा पार से घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबल के जवानों ने बुधवार को तीन घंटे में मार गिराया। मुठभेड़ में मारे गए घुसपैठिये दो एसाल्ट राइफलें, छह मैगजीन, 159 कारतूस और दो हथगोले लेकर घुसे थे।
Terrorist Encounter इनके पास से पाकिस्तान में निर्मित पैकेटबंद खाद्य सामग्री, दवाई, सिगरेट, छड़ी, वायर कटर, पाउच और 660 पाकिस्तानी रुपये भी मिले हैं। इनके साथी आतंकियों की धरपकड़ के लिए मुठभेड़स्थल और इसके आसपास इलाकों में सघन तलाशी अभियान जारी है।
कुपवाड़ा में घुसपैठियों को मार गिराने का अभियान एक मई को शुरू किया गया था। सुरक्षाबल ने इस अभियान को ‘मच्छल प्रहार’ नाम दिया है।
दो राइफलें, छह मैगजीन और 159 कारतूस बरामद
अधिकारियों ने बताया कि कुपवाड़ा के एसएसपी युगल मन्हास को अपने तंत्र से एक मई को सूचना मिली थी कि मच्छल सेक्टर में स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल घुसपैठ कर सकता है। इसके आधार पर उसी दिन मच्छल प्रहार शुरू किया गया। पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील विभिन्न इलाकों में विशेष नाके लगाए। इस दौरान मौसम भी प्रतिकूल रहा। बारिश और हिमपात के बावजूद जवानों ने पूरी सतर्कता से नाके लगाने के साथ तलाशी शुरू की।
सरेंडर करने का मौक भी दिया
सूत्रों ने बताया कि आतंकी मंगलवार शाम को हिमपात और अंधेरे की आड़ में घुसपैठ करने में कामयाब रहे, लेकिन बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे जवानों ने इन्हें घेर लिया। आतंकियों को सरेंडर करने का पूरा मौका दिया गया, लेकिन वे फायरिंग कर घेराबंदी तोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर जवानों ने जवाबी जवाबी कार्रवाई की।
तीन घंटे तक दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी हुई। इसके बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी बंद हो गई।
जवानों ने मुठभेड़स्थल की तलाशी ली तो दो आतंकियों के शव, हथियार व अन्य सामान मिला। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन उनके पाकिस्तानी होने की संभावना है। कुपवाड़ा के एसएसपी ने मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
तीन युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ा
जम्मू कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले कठुआ के लखनपुर में पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। यह तीनों ट्रक से जम्मू से पंजाब की तरफ जा रहे थे।
मोहम्मद आसिफ, मसर्रत अहमद और बशारत बशीर तीनों दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के रहने वाले हैं। इनमें से एक चंडीगढ़ स्थित शिक्षण संस्थान का छात्र है। इन तीनों के बारे में पुलवामा पुलिस से भी पूरी जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद इन सभी को छोड़ दिया गया।
The Review
Terrorist Encounter
Terrorist Encounter उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षाबल का 'मच्छल प्रहार' सफल रहा। हिमपात और वर्षा की आड़ में मच्छल सेक्टर में सीमा पार से घुसे दो आतंकियों को सुरक्षाबल के जवानों ने बुधवार को तीन घंटे में मार गिराया।
Discussion about this post