BNP NEWS DESK। Bhadohi Fire Incident भदोही जिले के औराई के नरथुआ गांव में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर रविवार की देर रात दुर्गा पूजा पंडाल आग हादसे में 80 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। झुलसे हुए लोगों को वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को इलाज के दौरान दाे और महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 71 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसमें 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। लगातार हो रही मौत के बाद अधिकारी सहमे हुए हैं।
औराई के नरथुआ गांव में बगैर अनुमति लगाए गए पंडाल में झुलसे लाेगों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पंडाल में झुलसे अंकुश सोनी, पूर्व प्रधान जयादेवी और उसके नाती नवीन, सूजम के अलावा आरती चौबे, शिवपूजन, सहसेपुर निवासी रामसूरत की मौत पहले ही हो चुकी है।
शुक्रवार को सर सुंदरलाल अस्पताल वाराणसी में इलाज के दौरान बारी गांव निवासी सीमा पत्नी अवधेश और औराई खास निवासी मंजू पत्नी सुरेश विश्वकर्मा की मौत हो गई। वह 85 प्रतिशत से अधिक झुलसे थे। इसके अलावा भी अभी 12 की हालत खराब बतायी जा रही है।
एक ही परिवार से चार की मौत होने से समूचा क्षेत्र दहल उठा है। परिवार पर मानो वज्रपात हो गया है। घटना के बाद से ही चूल्हे नहीं जले। अस्पतालों में भर्ती अन्य लोगों के परिवार की सांसें थमी हुई हैं। हालांकि सूर्या ट्रामा सेंटर, जीवन दीप, आनंद अस्पताल में भर्ती लोगों के सेहत में सुधार हो रहा है।
पूजा पंडाल अग्निकांड में एक ही परिवार में चौथी मौत ने हर किसी को झकझोर दिया
सर सुंदरलाल अस्पताल वाराणसी में भर्ती सीमा को आपाकालीन वार्ड में रखा गया था। शुक्रवार की सुबह जब उसकी नींद खुली तो वह अपने ससुर रमापति से एकलौते बेटे सुजम ऊर्फ सिद्धांत का हालचाल पूछने लगी। उसके सवालों का जवाब देते समय रमापति अपने आप को राेक नहीं सके और फफक कर राेने लगे। लाडले की मौत की खबर मिलते ही मां की स्थिति बिगड़ी और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में चार लोगाें की मौत से हर कोई गमगीन है। घर पर भी जो लोग हैं उनके आंसू सूख चुके हैं।
The Review
Bhadohi Fire Incident
भदोही जिले के औराई के नरथुआ गांव में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि पर रविवार की देर रात दुर्गा पूजा पंडाल आग हादसे में 80 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। झुलसे हुए लोगों को वाराणसी, प्रयागराज, मीरजापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Discussion about this post