Bnp News Desk। बरसात के दौरान करेंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की रात भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कालोनी में जिस स्थान पर दोनों हादसे के शिकार हुए ठीक उसी जगह पर दो दिन पहले दो गायों की मौत भी हुई थी।
तेज बारिश के दौरान कालोनी के मुख्य रास्ते पर पानी भरा हुआ था। इसमें करेंट उतर रहा था। कबीर नगर कालोनी से लगे प्रेम तिराहा के पास स्थित कोचिंग में बच्चों की साइकिल व बाइक की देख-रेख करने वाली सरोज सिंह (60 वर्ष) रात नौ बजे काम खत्म करके अपने घर सुकुलपुरा कोहराना जा रही थी। चौरामाता मंदिर के पास पानी में उतर रहे तेज करंट की चपेट में आई और गिर कर छटपटाने लगी। इसी दौरान विपरित दिशा से बाइक से आ रहे खोजवां सरायनंदन के शंभूनाथ पांडेय (40 वर्ष) ठीक उसी स्थान पर करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। दोनों छटपटाने लगे और मदद के लिए शोर मचाने लगे। शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे लेकिन किसी की हिम्मत पानी में जाकर दोनों को बचाने की हुई।
उन्होंने इसकी सूचना बिजली विभाग व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कराने के बाद दोनों को एंबुलेंस से कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचाया चहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पहले भी उसी स्थान पर उतरा था करंट
जिस स्थान पर सरोज व शंभूनाथ करेंट की चपेट में आए ठीक उसी जगह दो बीते रविवार को दो गायों की मौत करेंट की वजह से हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने नगर निगम की मदद से दोनों गायों को हटवाया था। इसके बाद उसी स्थान पर करंट की चपेट में आने से एक युवक भी अचेत होकर गिर पड़ा। इसी दौरान बिजली कट गई। आसपास से लोग उसे पानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले गए थे।
शिकायत पर नहीं दिया ध्यान
दो गायों की मौत के बाद आसपास के लोगों ने करेंट उतरने की शिकायत बिजली विभाग व नगर निगम को किया था। रात का हवाला देते हुए रविवार को उनकी शिकायत को अगली सुबह देखने की बात कहकर टाल दिया गया। इसके बाद सोमवार को भी कोई उस स्थान की जांच करने नहीं आया। समय रहते शिकायत पर ध्यान दिया गया होता तो दो इंसानों की जान बच जाती।
क्षतिग्रस्त है स्ट्रीट लाइट का तार
दो लोगों के करेंट की चपेट में आने की सूचना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल के आसपास जांच की तो एक जमीन के नीचे से आ रहा स्ट्रीट लाइट का तार कटा नजर आया। यह तार पहले से भी क्षतिग्रस्त था। उसकी मरम्मत तो की गई थी लेकिन लापरवाही के साथ आधा-अधूरा टेप लगाया था। बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना था कि क्षतिग्रस्त तार की वजह से करंट उतरा है। उनका कहना है स्ट्रीट लाइट के लिए लगाए जाने वाले तार आदि की देख-रेख नगर निगम करता है। फिलहाल उन्होंने मेन लाइट से जानलेवा स्ट्रीट लाइट की लाइन को काटकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।
इलाके में कई जगहों पर उतर रहे कंरेंंट
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बिजली के तार भूमिगत तो किए गए हैं लेकिन बारिश के वक्त कई जगहों पर करंट उतरने की शिकायत आत ही। जिस स्थान पर दोनों की जान गई उसके थोड़ी दूर पर ही भूमिगत तार से करंट उतर रहा था। लोगों की शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उसे दुरुस्त किया था। पास की दीनदयाल नगर कालोनी में भी करेेट से दो गायों के मरने की सूचना है। वहीं रविंद्रपुरी कालोनी में भी करंट उतरने की चर्चा रही।
Discussion about this post