BNP NEWS DESK। Ayushman beneficiary family आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग हैं तो उन्हें उपचार कराने के लिए अलग से पांच लाख रुपये का टाप अप दिया जाएगा। अभी एक लाभार्थी परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है। अगर किसी परिवार में इस आयु वर्ग के बुजुर्ग हैं तो उन्हें अलग से पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग यदि निजी स्वास्थ्य बीमा योजना या कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लाभार्थी हैं तो भी उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।
आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि से ही आयु का सत्यापन
Ayushman beneficiary family स्टेट एजेंसी फार कांप्रिहेंसिव हेल्थ एंड इंटीग्रेटेड सर्विसेज (साचीस) की सीईओ संगीता सिंह ने बताया कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड पर अंकित जन्मतिथि से ही आयु का सत्यापन किया जाएगा। अगर साल भर में पांच लाख रुपये का उपचार आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार में शामिल किसी 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग ने करा लिया है तो परिवार के बाकी सदस्यों को भी इलाज के लिए पांच लाख रुपये का टाप अप दिया जाएगा।
एक से अधिक बुजुर्ग होने पर उनकी गणना परिवार के रूप में की जाएगी
वहीं ऐसे परिवार जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं हैं, उनके परिवार के बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा। 70 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग होना ही आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने की शर्त है। अगर परिवार में एक बुजुर्ग है तो भी साल भर में उसे पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी और उससे अधिक हैं तो भी इतनी ही। एक से अधिक बुजुर्ग होने पर उनकी गणना परिवार के रूप में की जाएगी। बुजुर्गों को आधार आधारित ई-केवाईसी के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन कराते हुए यह कार्ड जारी किया जाएगा। Ayushman beneficiary family
प्रदेश में इस आयु वर्ग के तमाम बुजुर्गों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व अन्य योजनाओं से उपचार की सुविधा मिल रही है। ऐसे में उन्हें एक बार ही यह विकल्प मिलेगा कि वे वर्तमान योजना में बने रहना चाहते हैं या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में रहना चाहते हैं। फिलहाल कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) की वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in के माध्यम से कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है।
यूपी में 5,784 अस्पतालों में आयुष्मान से इलाज की सुविधा
प्रदेश में आयुष्मान योजना का लाभ 5,784 अस्पताल दे रहे हैं। इनमें 2,948 सरकारी अस्पताल व 2,836 निजी अस्पताल हैं। सूचीबद्ध अस्पतालों व उनमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी वेबसाइट pmjay.gov.in या फिर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 180018004444 के माध्यम से ली जा सकती है।
The Review
Ayushman beneficiary family
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के ऐसे लाभार्थी परिवार जिनमें वर्ष या इससे अधिक आयु के बुजुर्ग हैं तो उन्हें उपचार कराने के लिए अलग से पांच लाख रुपये का टाप अप दिया जाएगा।
Discussion about this post