BNP NEWS DESK। toll free number अध्यापक विद्यालय में पढ़ाने नहीं आ रहें, तो वो अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर पर बता सकते हैं। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने आंदाेलन कर भले ही आन लाइन हाजिरी की शासन की मंशा पर पानी फेर दिया है, मगर अब शिक्षकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। टोल फ्री नंबर पर कोई भी शिकायत कर सकता है।
शिक्षकों के आंदोलन के चलते आनलाइन हाजिरी स्थगित करना पड़ गया
toll free number शिकायत का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस नंबर के जारी होने से शिक्षकों पर भी समय से स्कूल पहुंचने का दबाव रहेगा। शासन ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी तय करने के लिए आनलाइन हाजिरी का पहले नियम लागू किया था, मगर इस नियम को शिक्षकों के आंदोलन के चलते सरकार को स्थगित करना पड़ गया था।
आन लाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू न हो पाने से खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों के समय से विद्यालय न आने पर और गैरहाजिर होने की शिकायत मिलती रहती है।
इस तरह की शिकायतों को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने आन लाइन हाजिरी के बजाय लापरवाह शिक्षकों पर अंकुश लगाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। शासन ने आम लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी फोन कर शिक्षकों की स्कूलों में मौजूदगी सहित पढ़ाई से लेकर हर काम को लेकर शिकायत दर्ज करा सकता है। toll free number
अध्यापक विद्यालय में पढ़ाने नहीं आ रहें, तो वो अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 18001800166 पर बता सकते हैं। इसके अलावा स्कूल के छात्र-छात्राएं भी इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं, बताया जा रहा है कि ये सीधी कॉल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रिसीव की जाएगी और जो समस्या है उसका निदान किया जाएगा।
इस टोल फ्री नंबर को सभी स्कूलों की दीवार पर पेंट से लिखवाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन स्तर से टोल फ्री नंबर जारी किए जाने पर जिले में बीएसए स्तर से सभी प्रधानाध्यापकों दिशा-निर्देश जारी किया गया है। विद्यालय की दीवारों पर टोल फ्री नंबर लिखवाया जाएगा, ताकि इस नंबर पर कोई भी अभिभावक विद्यालय से जुड़ी अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकता है। महकमा इसका संज्ञान लेगा।
Discussion about this post