BNP NEWS DESK | Hot Air Balloon आज से काशी नगरी में 3 दिनी हॅाट एयर बैलून का आगाज हो गया, सुबह से ही आसमान में रंग-बिरेंगे गुब्बारे उड़ान भरते दिखाई देने लगे। वहीं लोगों में भी इन गुब्बारों को देखने के लिए काफी कौतूहलता दिखी, हर किसी की निगाहें आसमान की ओर रही।
हिनौली गांव में सुबह आठ बजे के करीब इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
वाराणसी के डोमरी गांव में चल रहे हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान उड़े तीन हॉट एयर बैलून रास्ता भूल गए। मुगलसराय थाना क्षेत्र के हिनौली गांव में सुबह आठ बजे के करीब उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खबर मिलते ही हॉट एयर बैलून देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हॉट एयर बैलून को कार से वाराणसी ले जाया गया। वहीं उसमें सवार विदेश यात्रियों को भी कार से ही वाराणसी भेजा गया।
17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन किया गया
वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन किया गया है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार को हो गया है। तो अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पहले कभी वाराणसी नहीं आए हैं, तो ये अच्छा मौका है। हॉट एयर बैलून और बोट रेस देखने का शानदार मौका है।
डेढ़ साल के अंतराल के बाद एक बार फिर बैलून फेस्टिवल
Hot Air Balloon करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद आज 17 जनवरी से एक बार फिर बैलून फेस्टिवल शुरु किया गया है। जो आगामी 20 जनवरी तक जारी रहेगा। बैलून उत्सव में एससीओ देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने के लिए आ रहे है। वो भी आसमान से काशी नगरी की सौंदर्यता का दीदार करेंगे और अर्द्धचंद्राकार घाटों की मनारेम आभा देखेंगे।
The Review
Hot Air Balloon
वाराणसी के डोमरी गांव में चल रहे हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान उड़े तीन हॉट एयर बैलून रास्ता भूल गए।
Discussion about this post