BNP NEWS DESK। Goswami Tulsidas श्री लाट भैरव भजन मंडल के तत्वावधान में तेलियाना स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर में रविवार को श्रीमद्परमाचार्य परम विज्ञान कविकुल कमल प्रभाकर महाकवि तुलसीदास की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मानस रचयिता तुलसी बाबा के चित्र पर माल्यार्पण के बाद पुष्प अर्पित की गई।
Goswami Tulsidas मानस पोथी का पूजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहें केवल कुशवाहा ने कहा कि भजन मंडल पिछले कई वर्षों से श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड के सस्वर पाठ के माध्यम से प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को घर घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। तुलसी बाबा की रचना मानव जीवन को सार्थक बनाने में सक्षम हैं।
मुख्य वक्ता श्री राम जानकी मंदिर के महंत रामदास महाराज ने कहा कि परमात्मा धराधाम पर कई प्रकार से अवतरित होते हैं।उन्ही अवतार में से महापुरुष अवतार भी हैं।गोस्वामी तुलसीदास जी महापुरुष अवतार थें।उनकी जीवनी को पढ़ने से पूर्णतः प्रमाणिक होता है।गोष्ठी में तुलसी बाबा के कृतित्व व व्यक्तित्व से जुड़ी तमाम प्रेरक कथाओं को पटल पर रखा। Goswami Tulsidas
श्रीरामनाम संकीर्तन के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया।संचालन शिवम अग्रहरि ने किया।इस अवसर पर विष्णुदास महाराज, आरा के महंत रामदास, पिपरिया के महंत राम अवतार दास जी महाराज, गोविंद विश्वकर्मा, धर्मेंद्र शाह, डा भरत लाल जायसवाल, नवीन वर्मा, मदन प्रजापति, अंकित, रितेश कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, उत्कर्ष कुशवाहा, यतीश, आदित्य, रुद्र, नितिन, आदि रहें।
The Review
Goswami Tulsidas
Goswami Tulsidas श्री राम जानकी मंदिर में कमल प्रभाकर महाकवि तुलसीदास की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
Discussion about this post