BNP NEWS DESK। police custody वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागा सोनभद्र जेल का बंदी लल्लू केवट मंगलवार को पकड़ लिया गया। हत्या के आरोपी लल्लू को वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस ने रामनगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया है। उसे आज वाराणसी की कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
police custody 23 अक्टूबर की रात 12:30 के बाद निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों को सोता देख कर बंदी लल्लू केवट हॉस्पिटल से भाग गया था। उसे बिस्तर पर न देख कर निगरानी में लगे पुलिस कर्मियों ने अपने अफसरों के साथ ही रामनगर थाने की पुलिस को सूचना दी थी।
प्रकरण को लेकर रामनगर थाने में लल्लू केवट और सिपाही राजेश सिंह व विकास मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर रामनगर अश्वनी कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ लल्लू की खोजबीन शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद रामनगर क्षेत्र से ही लल्लू पकड़ा गया।
बंदी लल्लू केवट सोनभद्र जिले के चोपन थाना के नवतोलिया गांव का रहने वाला है। वह अप्रैल 2020 से अपने बेटे की हत्या के आरोप में सोनभद्र के जिला कारागार निरुद्ध है। उसे टीबी की बीमारी है। बीमारी के इलाज के लिए उसे दो महीने पहले सोनभद्र के जिला अस्पताल ले जाया गया था। वह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी के पास जांच के लिए बैठा हुआ था। उसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे सोनभद्र के बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया था।
दो महीने पहले भी भागा था लल्लू
police custody बंदी लल्लू केवट सोनभद्र जिले के चोपन थाना के नवतोलिया गांव का रहने वाला है। वह अप्रैल 2020 से अपने बेटे की हत्या के आरोप में सोनभद्र के जिला कारागार में निरुद्ध है। उसे टीबी की बीमारी है। बीमारी के इलाज के लिए उसे दो महीने पहले सोनभद्र के जिला अस्पताल ले जाया गया था।
वह जिला अस्पताल की पैथोलॉजी के पास जांच के लिए बैठा हुआ था। उसी दौरान वह अचानक गायब हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे सोनभद्र के बस स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया था।
The Review
police custody
वाराणसी के रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भागा सोनभद्र जेल का बंदी लल्लू केवट मंगलवार को पकड़ लिया गया।
Discussion about this post