BNP NEWS DESK। Lab-Mitra मुंबई के जियो कंवेंशन सेंटर पर मंगलवार को आयोजित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन- 2024 में काशी की पहल ‘लैब मित्रा’ को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस का स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी एवं प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर आशुतोष सिंह को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं दस लाख की पुरस्कृत धनराशि से सम्मानित किया।
Lab-Mitra प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत द्वारा ई-गवर्नेंस में जिला स्तर की पहल के लिए यह पुरस्कार भारत सरकार की ओर से प्रदान किया जाता है।
काशी के लिए गर्व और खुशी की बात
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि यह काशी के लिए गर्व और खुशी की बात है कि जिला स्तरीय पहल को पूरे राष्ट्र स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई है। मरीजों को पैथालाजी जांच और उसकी रिपोर्ट के लिए सरकारी चिकित्सा इकाईयों का चक्कर न लगाना पड़े, इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास एवं एचडीएफसी बैंक तथा थ्री आई कंसल्टिंग नामक संस्था के सहयोग से वाराणसी में पिछले साल मार्च में आनलाइन ‘लैब मित्रा’ एप्लीकेशन के नाम से पहल शुरू की गई थी। Lab-Mitra
जनपद में यह सुविधा समस्त राजकीय चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) समेत 20 चिकित्सा इकाईयों में प्रदान की जा रही है। सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर पैथोलाजी में जांच कराने के बाद अब मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए अगले दिन लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ रही है। किसी भी प्रकार की जांच हो, उसकी रिपोर्ट मरीज के मोबाइल (पंजीकृत नंबर) पर ही भेज दी जा रही है। भीड़ व समय की बचत के लिए यह व्यवस्था संचालित है।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने बताया कि अप्रैल 2023 से लेकर अब तक ढाई लाख से अधिक मरीज ‘लैब मित्रा’ रिपोर्ट का लाभ ले चुके हैं। कार्यक्रम में सचिव डीएआरपीजी भारत सरकार वी. श्रीनिवास, सचिव इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार एस. कृष्णन, मुख्य सचिव महाराष्ट्र सुजाता सौनीक, भारत एवं महाराष्ट्र सरकार के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लैब मित्रा पर यूं होती है जांच
‘लैब मित्रा’ एक पोर्टल है। आनलाइन इसका उपयोग कर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीज के पर्चे पर डाक्टर की लिखी जांच अनुसार रजिस्टर्ड किया जाता है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर आनलाइन मरीज के फोन नंबर पर टेक्स्ट मैसेज पर एक लिंक प्रारूप में भेजा जाता है।
इस लिंक पर क्लिक करने पर मरीज अपनी पूरी लैब टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त मरीज भविष्य में भी ‘लैब मित्रा’ के पोर्टल (labmitravns.com) पर जाकर अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सीएचसी-पीएचसी पर जांच कराने के चार घंटे बाद और सरकारी अस्पताल में जांच के 12 घंटे के बाद रिपोर्ट मरीज के फोन नंबर पर चली जाती है।
बनारस का माडल छा जाएगा देश में
काशी का लैब मित्रा माडल अब देश अपनाएगा। सीएमओ ने बताया कि बेहतर इस कार्य को सभी ने सराहा है। अब इसको और अपडेट करके पूरे देश में प्रभावी करने की बात है। यह काशी के लिए गौरव की बात है।
The Review
Lab-Mitra
जियो कंवेंशन सेंटर पर आयोजित राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन- 2024 में ‘लैब मित्रा’ को स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किया गया
Discussion about this post