BNP NEWS DESK। Rahul Gandhi कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो सबसे अहम मुद्दे हैं। पहला बेरोजगारी, दूसरी महंगाई लेकिन ये कहीं नहीं दिख रहा है। टीवी के स्क्रीन से भी गायब है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीवी पर ऐश्वर्या को दिखाएंगे, 24 घंटे मोदी को दिखाएंगे..पर गरीब को नहीं।
यह देश मोहब्बत का देश है, यह देश नफरत का नहीं
Rahul Gandhi श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद गोदौलिया चौराहे पर अपने वैन पर बैठकर जनता को संबोधित कर रहे थे। कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 4000 किलोमीटर की यात्रा का चर्चा करते हुए कहा कि भीड़ में अगर कोई गिरता था तो लोग उठा लेते थे। इस यात्रा के दौरान किसान आए, मजदूर आए, छोटे व्यापारी आए। सभी के दिल में दर्द था, डर भी। सभी ने अपनी समस्या दिल खोलकर रखी। Rahul Gandhi
इस यात्रा के दौरान मैंने कहीं नफरत नहीं देखी। आरएसएस के लोग भी यात्रा में आ जाते थे, वह प्यार से बोलते थे यह देश मोहब्बत का देश है, यह देश नफरत का नहीं।
सबसे बड़ी देशभक्ति जोड़ना है, तोड़ना नहीं
राहुल ने अपनी बात स्थानीय भीड़ से संवाद कर पूरा किया। भीड़ की ओर देखते हुए एक व्यक्ति से पूछा, आपका नाम क्या है, जवाब आया, प्रभात सिंह। पूछा प्रभात जी, अगर आपके परिवार में भाई-भाई के बीच लड़ाई हो जाती है तो परिवार मजबूत होता है या कमजोर होता है। जवाब आया, कमजोर होता है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन दो मजहब की तरफ संकेत रहा।
देश में भाई भाई से लड़ जाए तो देश कमजोर होगा। सबसे बड़ी देशभक्ति जोड़ना है, तोड़ना नहीं। इस देश की मैं आपको शक्ति बताना चाहता हूं। जीएसटी व नोटबंदी पर भी एक बार सरकार को घेरा। कहा कि इससे किसी को फायदा नही हुआ। एक पत्रकार से पूछा आपने टी शर्ट कितने की खरीदी है। जवाब आया, 1100 रुपये की। राहुल ने पूछा, कितनी जीएसटी दिए। जवाब मिला 18 प्रतिशत।
राहुल ने कहा कि यह जीएसटी आपसे भी 18 प्रतिशत, अगर अदानी खरीदते तो उनसे भी इतना ही..यह न्याय नहीं है। इनमें से एक को जीएसटी और नोटबंदी से फायदा नहीं हुआ। देश में अणानी को एयरपोर्ट, हवाई जहाज़… सारा एक के बाद एक पकड़ाया जाएगा। जीएसटी आप दोगे, देश का गरीब व्यक्ति देगा।
राहुल का अभिवादन लोगों ने गुलाब के फूल फेंक कर किया
राहुल ने श्रीकाशी विश्वनाथधाम में दर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर में मत्था टेका। गंगा को प्रणाम किया। सिर झुकाकर यहां आया हूं। मैं वैसे ही यहां आया जैसे भारत छोड़ो यात्रा में चल रहा था। मैंने, अपनी टीम को कह दिया था कि जो मुझे मिलने आएं। उसे आने दीजिए, उसे ऐसा लगना चाहिए कि मैं अपने घर आया हूं।अपने भाई से मिलने आया हूं।
इससे पूर्व राहुल की न्याय यात्रा गोलगड्डा से प्रारंभ हुई। यह यात्रा पूरी तरह चुनावी रोड सरीखा रही। राहुल का अभिवादन लोगों ने गुलाब के फूल फेंक कर किया तो वहीं राहुल ने हाथ हिलाकर व हाथ जोड़कर अभिभावदन किया। इस दौरान भाजपा से जुड़े लोगों ने जयश्रीराम के नारे लगाए तो कुछ ने विरोध भी जताया लेकिन भीड़ की आगे विरोध बेअसर रहा। चार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर राहुल गोदौलिया पहुंचे।
मेरा नाम राहुल है, मंच पर आ जाओ
राहुल ने मंच से ही एक युवक का नाम पूछा। जवाब आया राहुल। राहुल ने उसे मंच पर बुला लिया। पूछा, आप क्या करते हैं। राहुल नामक युवक ने बताया कि कालेज में पढ़ाई करते हैं। पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए हैं। राहुल ने युवक से अब तक पढ़ाई में खर्च के बारे में पूछा। युवक ने बताया कि लगभग 10 लाख। राहुल गांधी ने कहा कालेज व यूनिवर्सिटी ने आपसे इतनी धनराशि ले ली लेकिन अभी तक आपको राेजगार नहीं मिला। देश में बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है।
The Review
Rahul Gandhi
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो सबसे अहम मुद्दे हैं।
Discussion about this post