BNP NEWS DESK। terrorists killed पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में पाक सेना के तीन विमान और एक फ्यूल टैंकर को नुकसान पहुंच
terrorists killed हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जवाबी कार्रवाई में पाक सेना ने सभी नौ आतंकियों को मार गिराया। आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे एक दिन पहले पाकिस्तान में तीन अलग-अलग आतंकी हमलों में 17 सैनिक मारे गए थे।
पाक सेना ने बताया कि नौ आतंकियों ने शनिवार तड़के पंजाब प्रांत में स्थित वायु सेना (पीएएफ) के प्रशिक्षण अड्डे पर हमला किया। सेना ने पुष्टि की कि हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ अभियान पूरा हो गया है और सभी नौ आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया गया है।
आतंकी हमले को कायरतापूर्ण और नाकाम बताते हुए सेना ने कहा कि आपरेशनल अभियान में काम आने वाली किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। पहले से संचालन से बाहर किए जा चुके तीन विमानों को थोड़ा नुकसान हुआ है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध एक नए उभरे आतंकी समूह तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने मीडिया को दिए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। इस साल जुलाई में भी टीजेपी से जुड़े आतंकियों ने बलूचिस्तान प्रांत में हमला कर चार सैनिकों को मार डाला था जबकि पांच अन्य घायल हो गए थे।
हमले की निंदा करते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने कहा कि हमारी सुरक्षा को कमजोर करने वाले किसी भी प्रयास का दृढ़ता से सामना किया जाएगा। गृह मंत्री सरफराज बुगती ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को हुए हमलों में साफ है कि पर्दे के पीछे का दुश्मन एक ही है।
उन्होंने हाल के आतंकी हमलों को पाकिस्तान को एक बार फिर अनिश्चितता और अस्थिरता का गढ़ बनाने की साजिश करार दिया।
इस हमले से कुछ घंटे पहले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए आतंकी हमलों में कम से कम 17 सैनिकों की मौत हो गई थी।
शुक्रवार को हुई मौतें इस साल बलूचिस्तान प्रांत में पाक सेना को हुई सबसे बड़ी क्षति है
जहां नवंबर 2022 में टीटीपी और पाकिस्तान सरकार के बीच युद्धविराम समझौता समाप्त होने के बाद से अलगाववादियों और आतंकियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं।
सितंबर में जारी पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फार कांफि्लक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में इस वर्ष अगस्त में 99 आतंकी हमले हुए हैं, जोकि नवंबर 2014 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक संख्या है।
The Review
terrorists killed
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने हमला किया।
Discussion about this post