बीएनपी न्यूज डेस्क। Movie Karthikeya 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के कलेक्शंस में गिरावट आयी, वहीं कार्तिकेय 2 की कमाई में लगभग 300 फीसदी का जम्प आया है। हालांकि, कलेक्शंस के आंकड़े बेहद कम हैं, मगर ग्रोथ जबरदस्त है।
तेलुगू के सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की Movie Karthikeya 2 हिंदी के दिग्गज अभिनेता आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कड़ी टक्कर दे रही है। जी हां, तीन दिन पहले सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई ‘कार्तिकेय 2’ ने पांच दिन पहले आई लाल सिंह चड्ढा के छक्के छुड़ा दिए हैं। एक तरफ जहां स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘कार्तिकेय 2’ की कमाई में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के कलेक्शन में 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। यही कारण है कि कई सिनेमाघर के मालिकों ने आमिर खान की फिल्म के शोज को कैंसिल कर ‘कार्तिकेय 2’ के शोज बड़ा दिए हैं।
तीन दिनों में इतनी हुई ‘कार्तिकेय 2’ की कमाई
शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘कार्तिकेय 2’ ने तीन दिनों में कुल 17.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यानी 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत का 59.66 फीसदी कमा लिया है। यदि फिल्म के अलग-अलग संस्करण के कलेक्शन की बात करें तो ‘कार्तिकेय 2’ के तेलुगू संस्करण ने 16.67 करोड़ रुपये और हिंदी संस्करण ने 1.23 करोड़ रुपये की कमाई की है।
गिरी लाल सिंह चड्ढा की कमाई
वहीं, गुरुवार को रिलीज हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’ पांच दिनों में अपने बजट का 50 फीसदी तक कमाने में नाकाम रही। 180 करोड़ रुपये की लागत से बनी आमिर खान की फिल्म ने गुरुवार से लेकर सोमवार तक 45.83 करोड़ रुपये की ही कमाई की है। यानी टिकट बुकिंग के माध्यम से फिल्म अपने बजट का कुल 25.46 फीसदी ही निकाल पाई है। यदि फिल्म के अलग-अलग संस्करण की कमाई की बात करें तो लाल सिंह चड्ढा के हिंदी ने 45.61 करोड़ रुपये, तेलुगू में 0.09 करोड़ रुपये और तमिल में 0.13 करोड़ रुपये की कमाई की है।
लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर जल्दी लौटेंगे स्क्रीन पर
धर्म और आधुनिकता का सटीक सम्मिश्रण, कृष्ण के आकर्षण से सधी कहानी
‘कार्तिकेय 2’ दरअसल साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘कार्तिकेय’ का सीक्वल है। डॉक्टर कार्तिक भगवान कृष्ण का कड़ा हासिल करके आता है और दुनिया को उसके फायदे बताता है कि किस तरह से आगे आने वाली महामारी को उस कड़े से रोका जा सकता है। यहां इस फिल्म की कहानी खत्म होती है और आगे की कहानी का क्लू छोड़ देती है। इससे समझ में आता है कि इस फिल्म का पार्ट 3 भी बनेगा। फिल्म में कृष्ण का किरदार ग्राफिक्स के जरिये पेश किया गया है। फिल्म में कृष्ण को लेकर तमाम खुलासे हैं। हिंदू धर्म की मान्यताओँ के अनुसार अपने ईष्टदेव के अवसान की कहानियां सुनाना, पढ़ना या सुनना वर्जित है। इसी के चलते तुलसीदास लिखित रामचरित मानस का आठवां अध्याय यानी लवकुश कांड नहीं पढ़ा जाता है। फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ कृष्ण के अवसान की कहानी कहने में इन वर्जनाओं को तोड़ती है।
The Review
Movie Karthikeya 2
Movie Karthikeya2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के कलेक्शंस में गिरावट आयी, वहीं कार्तिकेय 2 की कमाई में लगभग 300 फीसदी का जम्प आया है।
Discussion about this post