BNP NEWS DESK । Rahul Akhilesh कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज और कानपुर में आयोजित गठबंधन की संयुक्त जनसभा में सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखा। राहुल बोले, मोदी अब हार के डर से अदाणी और अंबानी का नाम लेने लगे हैं, लिखकर ले लें इस बार वह प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। अदाणी समूह को डिफेंस कारीडोर में करीब 500 एकड़ जमीन दिए जाने पर उन्होंने सवाल उठाए। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज से खुद प्रत्याशी हैं।
मुद्दा संविधान बचाना है
Rahul Akhilesh कन्नौज की जनसभा में आइएनडीआइए के नेताओं को बब्बर शेर बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम सब मिलकर शिकार करने जा रहे हैं। उप्र में आइएनडीआइए का तूफान आ रहा है। भाजपा की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। ये लोग मोदी और अंबानी अदाणी के लिए काम करते हैं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 10 साल तक अदाणी और अंबानी का नाम नहीं लिया।
लेकिन गठबंधन का वर्चस्व बढ़ता देख उनका नाम लेने लगे। संविधान की किताब दिखाते हुए कहा कि मुद्दा संविधान बचाना है। मोदी तो 22 लोगों के लिए काम करते हैं। उन्हीं का 16 लाख करोड़ रुपया कर्ज माफ किया। किसानों व गरीबों का नहीं। मोदी 22 लोगों को अरबपति बनाएंगे तो हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। Rahul Akhilesh
राहुल ने दावा किया कि गठबंधन को उप्र में 50 सीटें मिल रही हैं
राहुल ने कहा कि कोविड में मोदी ने हिंदुस्तानियों को थाली बजाने के लिए कहा, जबकि इलेक्टोरल बांड स्कीम में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपया लिया। कानपुर की सभा में राहुल ने दावा किया कि गठबंधन को उप्र में 50 सीटें मिल रही हैं। मोदी ने कानपुर में अदाणी को 500 एकड़ जमीन दे दी। साथ ही कहा कि हम कानपुर ही नहीं, हिंदुस्तान के तमाम जिलों से मेड इन चाइना का एकाधिकार तोड़ेंगे। चाइना में युवा मोबाइल खरीदें तो उसमें लिखा हो मेड इन कानपुर, तब यहां का खोया गौरव लौटेगा। उद्यमी आएंगे और टूरिज्म बढ़ेगा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार वाली होर्डिंग से एक इंजन की फोटो गायब है। उन्होंने कहा कि चोरों में लड़ाई तभी होती है, जब चोरी के माल का बंटवारा सही न हो। उन्होंने कन्नौज से भावनात्मक रिश्ता जोड़कर खुद के लिए समर्थन मांगा। इसी सभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया।
The Review
Rahul Akhilesh
कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज और कानपुर में आयोजित गठबंधन की संयुक्त जनसभा में सीधा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर रखा।
Discussion about this post