वाराणसी, बीएनपी न्यूज। Swati in Varanasi जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है, वो अक्सर दिखता नहीं है. ये गोलमाल कहावत आपने कई बार सुनी होगी. कई बार लोगो को देखकर अंदाजा नहीं हो पाता है कि उनके अंदर क्या हुनर छिपा है। इसलिए कहा जाता है कि सिर्फ देखकर किसी के बारे में धारणा नहीं बनानी चाहिए। ऐसा ही कुछ इन दिनों भी बनारस में देखने को मिला। इन दिनों सोशल मीडिया पर बेंगलुरु का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सड़क पर बैठी एक महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो में महिला को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि वह इतनी अच्छी इंग्लिश बोल लेती है. वीडियो वायरल होते ही ये महिला इंटरनेट की दुनिया पर छा गई है।
जीवन में पढ़ना-लिखना बहुत जरूरी
कहा जाता है कि जीवन में पढ़ना-लिखना बहुत जरूरी है ।9Iइसी से एक बेहतर जीवन मिलता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए परिस्थितियां इतनी विपरीत हो जाती हैं कि उनकी शिक्षा भी उनके काम नहीं आती. इस कारण उन्हें जिंदगी के थपेड़े झेलने के लिए मज़बूर होता पड़ता है। हाल ही वाराणसी से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बुरे हाल में दिख रही एक महिला भीख मांग रही है। यह जानकर हैरानी होगी कि स्वाति नाम की यह महिला कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट है और फर्राटे से अंग्रेजी बोल सकती हैं। अस्सी घाट के पास भीख मांग रही स्वाति का यह वीडियो आपको भावुक कर सकता है।
सोशल मीडिया में स्वाति को लेकर बातें
स्वाति का यह वीडियो बीएचयू के एक छात्र ने शेयर किया है। इस वीडियो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया में स्वाति को लेकर बातें हो रही हैं। उसके वायरल वीडियो को अब तक 58,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में स्वाति बता रही हैं कि वे दक्षिण भारत से हैं और तीन साल पहले वाराणसी आई थीं। तब से वे यहीं हैं और जीवन यापन करने के लिए अवसर की तलाश कर रही हैं।
The Review
Swati in Varanasi
Swati in Varanasi जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होता है, वो अक्सर दिखता नहीं है. ये गोलमाल कहावत आपने कई बार सुनी होगी. कई बार लोगो को देखकर अंदाजा नहीं हो पाता है कि उनके अंदर क्या हुनर छिपा है।
Discussion about this post