BNP NEWS DESK। Sudama Charitra Leela सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी संस्थान श्री अग्रसेन सेवा संस्थान तथा काशी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था हरि बोल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रासलीला के छठवें दिन शुक्रवार को सुदामा चरित्र प्रसंग का मंचन किया गया।
खुद जमीन पर बैठकर सिंहासन पर सुदामा को बैठाना
Sudama Charitra Leela प्रसंग में सुदामा की दीन हीन दशा, पत्नी द्वारा श्रीकृष्ण के पास भेजने की जिद, पोटली में चावल रखकर द्वारिका धाम पहुंचना शामिल था। मंचन में द्वारपाल द्वारा श्रीकृष्ण को गरीब ब्राह्मण के आने की सूचना देना, सूचना पाकर भगवान के नंगे पांव दौड़ना, खुद जमीन पर बैठकर सिंहासन पर सुदामा को बैठाना, आंसू से पैर धोना, देख श्रद्धालु भाव विभोर रहे।
कन्हैया ने स्वयं उनसे वो पोटली ले ली और चावल खाने लगे
उसके बाद कन्हैया ने जानकर सुदामा से पूछा की वह उनके लिए क्या तोहफा लाए हैं, जिस पर शर्म के कारण सुदामा ने इंकार करते हुए कहा कुछ भी नहीं. तब विनोदवश कन्हाई बोले, “क्यों झूठ बोलते हो मित्र, क्या बचपन की ही तरह मेरे हिस्से के चावल भी खाना चाहते हो?” यह कहकर कन्हैया ने स्वयं उनसे वो पोटली ले ली और चावल खाने लगे।
जैसे ही कन्हैया ने एक मुट्ठी चावल खाए सुदामा को एक लोक की संपत्ति दे दी, दूसरे मुट्ठी चावल खाए और दो लोको की संपत्ति दे दी. जैसे ही उन्होंने तीसरी मुट्ठी चावल खाना चाहा तभी रुकमिणी जी ने उनका हाथ रोक लिया और बोली, “प्रभु अगर तीसरे लोक की संपत्ति भी आप इन्हें ही दे देंगे तो बाकी सब जीव कहा जाएंगे?”
प्रेमपूर्वक सुदामा को विदा किया और सुदामा की बिगड़ी बना दी
यह सुन कन्हैया रुक गए. इसके बाद कन्हैया ने प्रेमपूर्वक सुदामा को विदा किया और सुदामा की बिगड़ी बना दी। प्रसंग में मित्रवत प्रेम को निश्छल एवं सभी सीमाओं से परे बताया गया।
इस अवसर पर रासलीला के संयोजन से जुड़े संतोष कुमार अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’ (अध्यक्ष, श्री अग्रसेन सेवा संस्थान), कृष्ण शरण अग्रवाल (संयोजक), अनिल कुमार जैन (संरक्षक, संकल्प संस्था), संतोष जी (कर्णघंटा), सचिन अग्रवाल ‘‘आढ़त वाले’’, समित अग्रवाल, अमर कुमार रस्तोगी (महामंत्री, हरि बोल सेवा समिति), श्रीमोहन जी, विवेक अग्रवाल, रवि रस्तोगी,आलोक शाह, राजकिशोर अग्रवाल, अनिल बंसल, गिरधर अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ‘‘लायंस’’, पवन अग्रवाल ‘‘चैतन्य श्री’’ अनिल बंसल अजीत मेहरोत्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
The Review
Sudama Charitra Leela
सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी संस्थान श्री अग्रसेन सेवा संस्थान तथा काशी की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था हरि बोल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय रासलीला के छठवें दिन शुक्रवार को सुदामा चरित्र प्रसंग का मंचन किया गया।
Discussion about this post