BNP NEWS DESK। Bengali Tola Primary School बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रांगण मे प्राथमिक विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चो ने हिस्सा लिया ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जय प्रकाश पांडेय एवं प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी
विद्यालय के सचिव अशोक कांति चक्रवर्ती अस्वस्थता की वजह से उपस्थित नहीं हो सके थे ,किंतु उन्होंने फोन पर ही बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा मोबाइल कंप्यूटर के युग मे जहां बच्चे खेलकूद से दूर होते जा रहे है वहीं हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ सभी खेलों में भाग ले रहे है ये हमारे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है। विद्यालय के संयुक्त सचिव देवाशीष दास ने सभी प्रतिभागी बच्चो को आशीर्वचन दिया और यह घोषणा की कि सभी विजेता बच्चो को विद्यालय के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा प्रधानाध्यापिका सुष्मिता गोस्वामी ने बच्चों को खेलकूद के महत्व के बारे में बताया ।
इस खेल प्रतियोगिता में एलकेजी से टू तक के छोटे बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, टॉफी रेस, बिस्कुट रेस, फ्रॉग रेस तथा फ्लैट रेस था। थ्री से फाइव तक के बच्चों के लिए रिले रेस, सैक रेस, थ्री लेग,रस्सी कूद ,फ्लावर गारलैंड , स्पून रेस खो-खो व कबड्डी था।
फैंसी ड्रेस का निर्णय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिनेश तिवारी व शिक्षिका रीता विश्वास ने किया। फैंसी ड्रेस में एलकेजी से 1 तक के नन्हे मुन्नों ने क्रांतिकारी भगत सिंह, भगवान श्री कृष्ण के अलावा डॉक्टर, पुलिस, टीचर ,पंडित ,परी आदि के रूप में सजकर लोगों का मन मोह लिया। इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमशः दिव्यांशु उत्कर्ष व अमर्त्य रहे। मैथमेटिकल रेस में कक्षा 5 के छात्र अश्विनी यादव प्रथम स्थान पर रहे।
उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिया
Bengali Tola Primary School सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें भाग लेने तथा विजयी होने वाले बच्चों में क्रमशः रुद्रांश, उत्कर्ष, मायरा फातमा, आइसा नूर, अर्सिया, मोहहमद मिरान, अब्दुल खलील,निखिल, आयुष आराध्य,अमित अनन्त, रोशन, शिवम, देवेश ,आदर्श, यश, आयुष्मान,प्रियांशु, अंश,देबानशू खुशी अदिति मान्या, रिंकी, सौरभ, शांतुनु आदि रहे।
वार्षिक खेल प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक कराने में प्राइमरी विभाग की सभी अध्यापिकाओं मंजू बसाक, समापिका बनर्जी, अपर्णा बनर्जी, सुरभि बादवा, पूजा विश्वास निधि भट्टाचार्य, स्नेहा मित्रा, अन्तिका मुखर्जी, सोनाली दास ने खेल शिक्षिका आराधना चक्रवर्ती का पूरा सहयोग किया।
खेल प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व योग शिक्षक कमल भट्टाचार्य ने सभी प्रतिभागी बच्चों को 10 मिनट योगा कराया व वार्मअप भी कराया। विद्यालय के मैदान में ट्रैक बनाने का श्रेय विद्यालय के चपरासी आसमानी को जाता है।
The Review
Bengali Tola Primary School
बंगाली टोला इंटर कॉलेज के प्रांगण मे प्राथमिक विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।
Discussion about this post