BNP NEWS DESK। dev diwali 2024 14 नवम्बर बैकुंठ चतुर्दशी के पवित्र अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा एवं आरती का आयोजन किया जाएगा। यह पूजा श्री हरि भगवान विष्णु के समस्त प्रधान विग्रह पर की जाएगी।
dev diwali 2024 बैकुंठ चतुर्दशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाती है, जिसे विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा एवं आराधना का दिन माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु जी की योग निद्रा समाप्त होती है और वे बैकुंठ लोक से जागकर सृष्टि की गतिविधियों में सक्रिय हो जाते हैं। इस दिन भगवान शिव सृष्टि की जिम्मेदारी विष्णु जी को सौंपते हैं।
देव दीपावली पर रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी
देव दीपावली के पावन पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस वर्ष विशेष रूप से भव्य सजावट और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। देव दीपावली अविमुक्त क्षेत्र काशी विश्वेश्वर भगवान की आराधना का एक महत्वपूर्ण पर्व है।
इस अवसर पर सनातन परंपरा के अनुसार काशी में समस्त देवता देवलोक से पधार कर स्वयं के पुण्यलाभ हेतु महादेव के सेवार्थ प्रकाश पर्व मनाते हैं। इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाने की योजना बनाई गई है, जिससे वातावरण और भी भव्य एवं उल्लासपूर्ण बन जाएगा।
सम्पूर्ण धाम में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी, जो श्रद्धालुओं को एक दिव्य और दिव्यतम अनुभव प्रदान करेगी। फूलों के अलावा, दीपों की सजावट भी की जाएगी। विशेष रूप से दीपोत्सव की तैयारियाँ की गई हैं, जिसमें मंदिर क्षेत्र को हजारों दीपों से सजाया जाएगा, जिससे सम्पूर्ण धाम दीपों की आभा से रोशन होगा। dev diwali 2024
ललिता घाट पर सायंकाल वेला में एक विशेष आतिशबाजी और लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा
इसके अतिरिक्त, इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित ललिता घाट पर सायंकाल वेला में एक विशेष आतिशबाजी और लेज़र शो का आयोजन किया जाएगा, जिसे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस शो में श्रद्धालु और पर्यटक दोनों ही आनंदित होंगे, और यह काशी के इस अद्वितीय पर्व को और भी भव्य बनाएगा।
सभी तैयारियों के मद्देनजर, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, काशी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस देव दीपावली के दौरान काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और भी उजागर करने का प्रयास किया गया है।
The Review
dev diwali 2024
14 नवम्बर बैकुंठ चतुर्दशी के पवित्र अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा एवं आरती का आयोजन किया जाएगा।
Discussion about this post