बीएनपी न्यूज डेस्क। legends cricket leagueभारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हो रहा यह मैच 16 सितंबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला एक प्रदर्शनी मैच होगा, जो लीजेंड्स क्रिकेट लीग की तर्ज पर खेला जाएगा। इंडिया महाराजा की कमान सौरव गांगुली संभालेंगे, जबकि वर्ल्ड जायंट्स की कमान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन के हाथ में होगी।
इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे जबकि वर्ल्ड जॉइंट्स की कमान इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे। एलएलसी के दूसरे टूर्नामेंट की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 16 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो 22 दिन के अंदर 15 मैच खेलेंगी। एलएलसी के दूसरे टूर्नामेंट की शुरुआत इस विशेष मैच के एक दिन बाद 16 सितंबर से होगी। इस टूर्नामेंट में चार टीम भाग लेंगी जो 22 दिन के अंदर 15 मैच खेलेंगी।
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए बतौर उपायुक्त कार्यरत हैं। शास्त्री ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हम अपनी स्वतंत्रता के 75वें साल का जश्न मना रहे हैं। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने इस साल लीग को स्वतंत्रता समारोह के 75वें वर्ष को समर्पित करने का फैसला किया है।’’
दोनों टीमें इस प्रकार हैं…
इंडिया महाराजा: सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युसूफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी।
वर्ल्ड जायंट्स : इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन।
The Review
legends cricket league
legends cricket league भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है और देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है यह मुकाबला एक प्रदर्शनी मैच होगा
Discussion about this post