BNP News Desk। Arvind Kejriwal गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी रणनीति में जुटे हैं। इन दिनों गुजरात में अरविंद केजरीवाल डेरा डाले हुए है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि वह राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए एक प्रमुख चुनौती बनकर उभरी है। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल काफी सक्रिय हैं। गुजरात भाजपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन यहां आप पार्टी सत्ता में आने के लिए पुरजोर तरीके से मेहनत कर रही है।
आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस की रेड
गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने ट्वीट कर कहा कि “केजरीवाल जी के अहमदाबाद पहुंचते ही आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस पर गुजरात पुलिस की रेड। दो घंटे तलाशी लेकर चले गए। कुछ नहीं मिला। बोले फिर आएंगे।”
जब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल को ऑटो में बैठने से रोका
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुजरात पुलिस ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो में बैठने से रोक दिया। पुलिस ने सुरक्षा का हवाला दिया। इस दौरान, कुछ देर तक तीखी बहस भी हुई। नाराज केजरीवाल ने कहा कि आप मुझे जबरदस्ती सुरक्षा दे रहे हैं। मुझे नहीं चाहिए ये सुरक्षा। दरअसल, दिल्ली के सीएम अपने होटल से एक ऑटो वाले के ऑटो में बैठ कर उसके घर डिनर के लिए जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।
केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान एक चालक ने उनसे अपने घर पर रात का खाना खाने का अनुरोध किया, जिसे केजरीवाल ने तुरंत स्वीकार कर लिया। पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दोनों की बातचीत का वीडियो भी शेयर किया गया है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1569575977583509505?t=HKl964Hk8hJ4ATfWIXop1Q&s=19
वीडियो में ऑटो चालक केजरीवाल को रात के खाने के लिए आमंत्रित करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने कहा- सर मेरा नाम विक्रम दत्तानी है और मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा, जिसमें आप पंजाब में एक ऑटो चालक के घर पर रात का खाना खा रहे हैं। उसने पूछा कि मैं गुजराती हूं क्या आप रात के खाने के लिए मेरे घर भी आएंगे?’
केजरीवाल ने कहा कि जरूर आएंगे। पंजाब के ऑटो वाले के घर गए थे। पंजाब के ऑटो वाले से प्यार करते हैं। गुजरात के ऑटो वाले से भी प्यार करते हैं। उन्होंने चालक से मुस्कुराते हुए पूछा- हमें किस समय आना चाहिए? साथ ही कहा कि एक शर्त पर आएंगे कि आप आज रात मेरे होटल में मुझे अपने ऑटो में लेने आएंगे। मेरे साथ पार्टी के दो सहयोगी गोपाल और इसुदान भी रात के खाने के लिए आएंगे। इसके बाद रात के खाने के लिए 8 बजे का समय तय किया गया।
केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएं सुनीं
केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों की समस्याएं भी सुनीं। साथ ही उनसे अनुरोध किया कि जिस तरह उन्होंने दिल्ली में उनकी पार्टी की मदद की, उसी तरह आप को गुजरात में जीत दिलाने में मदद करें। केजरीवाल गुजरात के दो दिन के दौरे पर हैं।
केजरीवाल बोले… इसलिए जनता दुखी है
Arvind Kejriwal इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें केजरीवाल कह रहे हैं, ‘इसलिए गुजरात राज्य की जनता दुखी है, क्योंकि नेता जनता के बीच नहीं जाते और हम जनता के बीच जा रहे हैं तो आप हमें रोक रहे हैं। आपके इसी प्रोटोकॉल ने जनता को दुखी करके रखा है।’ केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस की सुरक्षा की जरूरत नहीं है। हालांकि इसके बाद केजरीवाल को जाने दिया गया।
गुजरात में इस साल के अंत तक चुनाव होने वाले हैं। आप राज्य में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ महीनों में वह गुजरात की कई बार यात्रा कर चुके हैं। इस दौरान केजरीवाल ने महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ते, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा, और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सहित कई घोषणाएं की हैं।
केजरीवाल गुजरात दौरे के दूसरे दिन ‘आप’ के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक और नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को अहमदाबाद में ऑटो रिक्शा चालकों, वकीलों और कारोबारियों के साथ बैठक की थी।
The Review
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी रणनीति में जुटे हैं।
Discussion about this post