बीएनपी न्यूज डेस्क। गाजीपुर के दिलदारनगर के किराना कारोबारी तबरेज अहमद से कबीरचौरा – बड़ी पियरी मार्ग पर दिनदहाड़े हुई आठ लाख रुपये की लूट में कमिश्नरेट पुलिस ने सरगना समेत छह लुटेरों को गिरफ्तार कर अंतरराज्यीय ईरानी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के इन लुटेरों के पास से लूट के सात लाख 37 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त दो बाइक और एक एसयूवी, व्यवसायी का आधार कार्ड, दो तमंचे, कारतूस बरामद किए गए।
क्राइम ब्रांच व चौक पुलिस को यह सफलता 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी व करीब डेढ़ दर्जन टोल प्लाजा खंगालने पर मिली। वरुणा जोन के डीसीपी आदित्य लांग्हे ने लुटेरों को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा लूटकांड का राजफाश करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त ने 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।बता दें कि चौक थानांतर्गत बड़ी पियरी मार्ग पर गत 24 मार्च को खरीदारी करने आए तबरेज अहमद को बाइक सवार लुटेरों ने रोका। खुद को पुलिस वाला बताकर असलहा चेकिंग करने के नाम पर बैग से तीन लाख रुपये और कमर में बांधकर रखे पांच लाख रुपये लेकर भाग निकले थे।
पुलिस ने शहर के कैमरों के अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाले टोल प्लाजा खंगाले, जिसके जरिए इनकी पहचान हो सकी। किसी घटना को अंजाम देने के लिए ये फिर से शहर आ रहे थे कि तभी बेनियाबाग मलिन बस्ती के पास से गुरुवार की रात दबोच लिए गए।गिरफ्तार लुटेरों में सरगना भोपाल रेलवे स्टेशन के निकट संजय नगर कालोनी निवासी अबू हैदर अली (मूल पता लखनऊ के हुसैनाबाद ठाकुरगंज), मध्यप्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन के पास संजय नगर कालोनी निवासी मेहंदी हसन (मूल पता हरदोई के मोहल्ला अंसार गंज), पुणे (महाराष्ट्र) के हिन्नेवाड़ा रोड गल नंबर तीन इंदिरा नगर निवासी इमरान अली बेग (मूल पता राजस्थान के अजमेर के रोजा का तालाब), महाराष्ट्र के ठाणे के शांतिनगर थाने के जब्बार कंपाउंड निवासी गुलाम जाकिर, आंध्र प्रदेश के चित्तूर के वियलपाड़ निवासी सैयद अबूतरब अली, मध्यप्रदेश के सिहोर के लाल मस्जिद के पलटन एरिया निवासी मो. कासिम शामिल हैं। पुलिस बनकर लूट, एक शहर में दो दिन टिकते थेपूछताछ में लुटेरों ने बताया कि पुलिस बनकर लोगों को अरदब में लेकर रोकते थे।
Discussion about this post