BNP NEWS DESK। up news बरेली में स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा को शोहदे ने साथियों संग घेर लिया। पहले उसकी पिटाई की गई फिर जबरन जहर पिला दिया। चौथे दिन मंगलवार को उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिसके बाद स्वजन का आक्रोश बढ़ गया। प्राथमिकी के बाद भी आरोपित पर कार्रवाई ना होने की बात कह स्वजन ने शव रखकर पहले मठ लक्ष्मीपुर में जाम लगाया फिर मिनी बाईपास पर जाम लगा दिया।
up news तीन घंटे हंगामा चला, जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर के लक्षण व खरोच के निशान की बात सामने आई। विसरा सुरक्षित रखा गया है।
इज्जतनगर क्षेत्र की रहने वाली 11वीं छात्रा माडल टाउन स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी। रोज की तरह 28 जुलाई को भी वह स्कूल गई। छात्रा के पिता के मुताबिक, स्कूल से वापस लौटने के दौरान शोहदे उदेश राठौर ने साथियों संग उसे घेर लिया और मारपीट की। विरोध पर जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया।
जैसे-तैसे भागकर बेटी घर पहुंची। भाई को आपबीती सुनाई। भाई ने आरोपित उदेश से बात की तो उल्टा धमकाने लगा, फिर मारपीट भी की। बेटी को लेकर अस्पताल भागे। राधिका अस्पताल के बाद बेटी को एसआरएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। कहा कि पुलिस ने 28 जुलाई को उदेश के विरुद्ध प्राथमिकी जरूर लिख ली लेकिन, कार्रवाई नहीं की। इधर, दो दिन बाद 30 जुलाई को उल्टा पुलिस ने आरोपित के शिकायती पत्र पर छात्रा के भाइयों पर प्राथमिकी लिख ली।
छात्रा की मृत्यु के बाद स्वजन का आक्रोश बढ़ गया
आरोप लगाया कि बेटी अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रही थी। पुलिस उल्टा उनके बेटों को ही कार्रवाई की चेतावनी दे रही थीं। कहा कि आरोपित जिस वीडियो का हवाला देकर यह कर रहा था कि उसकी पिटाई की गई लेकिन, वह सच नहीं है।
आरोपित ने पहले मारपीट की, जब उससे हाथापाई हुई तो उसने अपने साथियों से वीडियो बनवा ली और उसी को आधार बनाकर प्राथमिकी लिखा दी। लिहाजा, छात्रा की मृत्यु के बाद स्वजन का आक्रोश बढ़ गया और जाम लगाकर इस मांग पर अड़ गए कि आरोपित को उन्हें सौंपा जाए। हत्या का बदला हत्या होगा। पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगे। कई थानों की फोर्स ने हालात को संभाला।
छात्रा के भाई ने बताया कि कर्मचारी नगर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार से जब शिकायत की तो उन्होंने कहा कि जिस तरह तुम्हारी पिटाई हुई है। उसी तरह तुम भी उसे पिटते हुए लाना, तब कार्रवाई कर देंगे। आरोप लगाया कि आरोपित एक बीजेपी पार्षद का करीबी है। इसी के चलते वह गुंडई करता है और कई बार समझाने के बाद भी नहीं माना। जब शिकायती पत्र लेकर पहुंचे तो जैसे-तैसे प्राथमिकी लिखी गई। दबाव बनाने के लिए बाद में आरोपित की ओर से भी प्राथमिकी लिख ली गई।
बहन को कोई छेड़ेगा तो क्या हम बैठे रहेंगें
छात्रा के भाई ने कहा कि चौकी इंचार्ज ने कहा कि तुम्हें किसी को पिटने का अधिकार किसने दिया है। इस पर उसने कहा कि क्या किसी की बहन, बेटी छेड़ी जाएगी तो क्या वह चुप बैठेगा। आखिर रक्षाबंधन पर हम किस बात की सौगंध लेते हैं। बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान किस लिए चलता है। कहा कि हम आरोपित को किसी भी दशा में नहीं छोड़ेंगे।
घर पर ही छात्रा ने पिया जहरीला पदार्थ
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि 28 जुलाई को मामले में आरोपित के विरुद्ध छेड़छाड़ की धारा में प्राथमिकी लिखी गई थी। घर पर ही छात्रा ने विषैला पदार्थ पी लिया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है।
The Review
up news
up news बरेली में स्कूल से लौट रही 11वीं की छात्रा को शोहदे ने साथियों संग घेर लिया। पहले उसकी पिटाई की गई फिर जबरन जहर पिला दिया।
Discussion about this post