Bnp News Desk। Boat Accident in Ghazipur गाजीपुर के अठहठा गांव में बुधवार को हुए नाव हादसे में पांच बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में दूसरे दिन भी लोग घटना को लेकर तहसील प्रशासन को कोसते रहे। उनका कहना था कि नाव बड़ी होती तो शायद यह हादसा नहीं होता। नौली से बाजार कर नाव से अपने गांव अठहठा लौटते हुए हादसे में सात लोग डूब गए थें, वहीं शेष को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर बचा लिया था।
बुधवार को नाव हादसे में मारे गए सात लोगों का पोस्टमार्टम होने के गुरुवार की देर शाम जब शव पहुंचा तो देखकर पूरा गांव चित्कार उठा। इस हादसे में किसी ने अपना पिता, किसी ने पुत्र-पुत्री को किसी ने अपने पति व पुत्र दोनों को खो दिया है। गुरुवार को दूसरे दिन भी गांव में सन्नाटा पसरा रहा और किसी के यहां चूल्हा तक नहीं जला। सभी इस हादसे को कोसते हुए नियती के आगे अपनी विवशता जाहिर कर विलाप कर रहे थे।
नाव हादसे में शिवशंकर गोंड़ (45) अपने पुत्र सत्यम (14) के साथ बाजार गया हुआ था। बाजार से घर का सामान खरीदने के साथ ही अपने पुत्र के लिए भी खरीदारी की थी। इससे वह काफी खुश भी था, लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। घर के करीब पहुंचते-पहुंचते बाढ़ के पानी में समा गए।
अठहठा के 75 वर्षीय नगीना पासवान अपनी पत्नी फूलमती के साथ पशुओं के लिए चारा काटने गए थे। गांव चारों तरफ पानी से घिर गया है, इसलिए चारा भी दूसरे सिवान पशुपालकों का लाना पड़ रहा है। चारा लेकर वह लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया। फूलमती तो किसी तरह किनारे आ गई। इसी बीच नगीना कई बार पानी के ऊपर आए और आगे बढ़ने का प्रयास, लेकिन वह हार गए। फूलमती के आंखों के सामने ही उसका सुहाग मिट गया। शव से लिपटकर वह दहाड़े मारकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।
दयाशंकर और कमलेश दोनों सगे भाई हैं। नाव पर दयाशंकर का इकलौता पुत्र खुशीहाल भी सवार था, जिसकी मौत हो गई है। वहीं कमलेश की पुत्री अलिशा भी सवार थी, जिसका शव बरामद किया गया। इसके अलावा दो सगे भाई अनिल पासवान और विजयशंकर ने भी अपनी-अपनी पुत्री को खो दिया।
The Review
Boat Accident in Ghazipur
Boat Accident in Ghazipur गाजीपुर के अठहठा गांव में बुधवार को हुए नाव हादसे में पांच बच्चों समेत कुल सात लोगों की मौत हो गई। पूरे क्षेत्र में दूसरे दिन भी लोग घटना को लेकर तहसील प्रशासन को कोसते रहे। उनका कहना था कि नाव बड़ी होती तो शायद यह हादसा नहीं होता।
Discussion about this post