BNP NEWS DESK । stock market स्पष्ट संकेतों के अभाव में घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। गिरावट के साथ दिन की शुरुआत करने वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 234.62 बढ़कर पहली बार 85 हजार के पार पहुंचा। लेकिन अंत में यह 14.57 अंक की गिरावट के साथ 84,914.04 अंक पर बंद हुआ। उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के कारण दोपहर के समय यह 84,716.07 के निचले स्तर तक पहुंचा था।
stock market इसी तरह, एनएसई का निफ्टी पहली बार कारोबार के दौरान 26 हजार के पार पहुंचा। अंत में यह 1.35 अंक की तेजी के साथ 25,940.40 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर जाकर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 72.5 अंक बढ़कर 26,011.55 के रिकार्ड उच्च स्तर तक पहुंचा था। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदुस्तान यूनीलिवर, कोटक महिंद्रा बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक जैसे बड़े शेयरों में बिकवाली के कारण दोनों प्रमुख सूचकांक उच्च स्तर को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रह सके। हालांकि, चीन में आर्थिकी को बढ़ावा देने के लिए घोषित किए गए प्रोत्साहन उपायों से धातु क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती से प्रेरित घरेलू सूचकांक नई ऊंचाइयों को बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं। इस बीच चीन के केंद्रीय बैंक की ओर से दरों में कटौती और अतिरिक्त प्रोत्साहन उपायों ने वैश्विक निवेशक भावना को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया, जिसके परिणामस्वरूप घरेलू धातु शेयरों में लाभ हुआ है।
एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के कारण गिरावट देखी गई
इसके विपरीत एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली के कारण गिरावट देखी गई। निकट भविष्य में अमेरिकी फेड के नरम दृष्टिकोण और अक्टूबर में आरबीआइ की ओर से दरों में कटौती से प्रेरित विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) की ओर से मजबूत प्रवाह बने रहने की उम्मीद है। व्यापक बाजारों की बात करें तो बीएसई मिडकैप में 0.21 प्रतिशत की तेजी रही और स्मालकैप में 0.04 प्रतिशत की गिरावट रही
सेंसेक्स के टाप गेनर (%में)
टाटा स्टील 4.29पावरग्रिड 2.65
टेक महिंद्रा 1.88
एचसीएल टेक 1.36
महिंद्रा एंड महिंद्रा
सेंसेक्स के टाप लूजर (%में)
हिंदुस्तान यूनीलिवर 2.56
अल्ट्राटेक सीमेंट 1.76
कोटक महिंद्रा बैंक 1.23
इंड्सइंड बैंक 1.20
नेस्ले इंडिया 1.06
कच्चे तेल का मूल्य बढ़ने से 11 पैसे लुढ़का रुपया
घरेलू शेयर बाजारों में रहे उतार-चढ़ाव और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के मूल्य में तेजी के कारण मंगलवार को डालर के मुकाबले रुपये में 11 पैसे की गिरावट रही। अंतरबैंक मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया डालर के मुकाबले 83.54 के स्तर पर खुला और अंत में यह 83.65 (प्रारंभिक) के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया में डालर के मुकाबले दो पैसे की तेजी रही थी। वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड का वायदा मूल्य 2.42 प्रतिशत 75.69 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।
The Review
stock market
स्पष्ट संकेतों के अभाव में घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल रहा। गिरावट के साथ दिन की शुरुआत करने वाला बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 234.62 बढ़कर पहली बार 85 हजार के पार पहुंचा।
Discussion about this post