BNP NEWS DESK। Share Market बड़े बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 712.44 अंक की तेजी के साथ पहली बार 78 हजार के स्तर के पार जाकर 78,053.52 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 823.63 अंक तक की तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स ने 10 जून को पहली बार 77 हजार के स्तर को पार किया था।
Share Market इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 183.45 अंक बढ़कर 23,721.30 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 216.3 अंक की तेजी के साथ 23,754 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में चालू खाता सरप्लस रहा है। इसका बाजार पर सकारात्मक असर रहा है। चालू खाता के सरप्लस रहने से रुपये पर दबाव कम होगा और अमेरिकी के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती पर स्पष्टता आने पर विदेशी संस्थागत निवेश (एफआइआइ) प्रवाह बढ़ेगा।
बीती 10 तिमाहियों में यह पहला मौका है जब चालू खाता 5.7 अरब डालर सरप्लस रहा है।रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (शोध) अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजारों में यह तेजी एक संक्षिप्त विराम के बाद तेजी के फिर से शुरू होने का संकेत है। बैंकिंग क्षेत्र के दिग्गज शेयरों में चुनिंदा खरीदारी ने तेज उछाल को बढ़ावा दिया है। हमारा मानना है कि बैंकिंग में मौजूदा उछाल आइटी में उल्लेखनीय मजबूती के साथ तेजी की प्रवृत्ति को निर्धारित करेगा।
सेंसेक्स के टाप गेनर (%में)
एक्सिस बैंक 3.40
आइसीआइसीआइ बैंक 2.48
एचडीएफसी बैंक 2.32
टेक महिंद्रा 1.96
एलएंडटी 1.56
सेंसेक्स के टाप लूजर (%में)
पावरग्रिड 1.64
एशियन पेंट्स 1.29
टाटा स्टील 1.24
नेस्ले इंडिया 0.56
मारुति 0.52
आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 100 अरब डालर के पार
शेयरों के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण मंगलवार को 105.55 ट्रिलियन डालर या 8.81 एक लाख करोड़ रुपये हो गया। अब बैंक देश की छठी ऐसी कंपनी बन गया है जिसका बाजार पूंजीकरण 100 अरब डालर से ज्यादा है। मंगलवार को बैंक के शेयरों में 2.9 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई और यह 1,197 रुपये प्रति इकाई पर बंद हुए।
The Review
Share Market
बड़े बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुए।
Discussion about this post