BNP NEWS DESK । Sensex सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस, आइटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
Sensex बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 600.42 अंक की तेजी के साथ 61,032.26 अंक पर जाकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,102.74 अंक के शीर्ष स्तर तक पहुंचा था। करीब एक महीने बाद Sensex 61 हजार के पार पहुंचा है। इसी तरह निफ्टी 158.95 अंक बढ़कर 17,929.85 अंक पर जाकर बंद हुआ।
सेंसेक्स में आइटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.31 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आइसीआइसीआइ बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो के शेयर भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि जनवरी में थोक महंगाई दर में कमी का बाजार पर सकारात्मक असर रहा है।
खुदरा महंगाई में जनवरी में 4.73 फीसद
खुदरा महंगाई के विपरीत जनवरी माह की थोक महंगाई दर में राहत मिली है। इस साल जनवरी माह की थोक महंगाई दर नरमी के साथ 4.73 फीसद दर्ज की गई। पिछले साल दिसंबर में थोक महंगाई दर 4.95 फीसद थी। जनवरी माह की खुदरा महंगाई दर आरबीआइ की अधिकतम छह फीसद की सीमा से बाहर निकलकर 6.52 फीसद पर पहुंच गई है।
दिसंबर 2021 के मुकाबले 1.25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी
मुख्य रूप से सब्जी, प्याज, तिलहन व एलपीजी की थोक कीमतों में गिरावट से थोक महंगाई दर में नरमी रही। जनवरी माह में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 2.38 फीसद रही जबकि पिछले साल दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में दिसंबर 2021 के मुकाबले 1.25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गत जनवरी में सब्जी के थोक दाम में पिछले साल जनवरी के मुकाबले 26.48 फीसद, प्याज में 25.20 फीसद, तिलहन में 4.22 फीसद तो एलपीजी के थोक दाम में 8.30 फीसद की गिरावट रही।
जनवरी माह में खुदरा कीमतों की तरह अनाज के थोक भाव में भी बढ़ोतरी देखी गई। विभिन्न प्रकार के अनाज के थोक दाम में पिछले साल जनवरी के मुकाबले 15.46 फीसद तो गेहूं के दाम में 23.63 फीसद का इजाफा रहा।
इस अवधि में आलू के थोक दाम में पिछले साल जनवरी के मुकाबले 9.78 फीसद, धान में 7.18 फीसद, दूध में 8.96 फीसद, कच्चे पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस में 23.79 फीसद तो पेट्रोल व डीजल की थोक कीमतों में क्रमश: 15.54 फीसद व 28.47 फीसद की बढ़ोतरी रही।
इस साल जनवरी माह में मैन्यूफैक्चरिंग उत्पादों की थोक महंगाई दर 2.99 फीसद रही जबकि गत दिसंबर में यह दर 3.37 फीसद थी।
The Review
Sensex
सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस, आइटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।
Discussion about this post