BNP NEWS DESK। stock market अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद उम्मीद के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह नए रिकार्ड स्तर पर जाकर बंद हुए। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,359.51 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 84 हजार के पार जाकर 84,544.31 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।
stock market दिनभर के कारोबार के दौरान यह 1,509.66 अंक बढ़कर 84,694.46 के उच्च स्तर तक पहुंचा था। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी 375.15 अंक बढ़कर 25,800 के करीब पहुंचते हुए 25,790.95 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 433.44 अंक बढ़कर 25,849.25 के उच्च स्तर तक पहुंचा था।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 50 आधार अंकों की कटौती और अत्यधिक उदार मौद्रिक नीति अपनाने के बाद भारतीय बाजार भी तेजी में शामिल हो गया है। वैश्विक अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है।
इससे अल्पावधि से मध्यम अवधि में भारतीय बाजारों में विदेशी निवेश बढ़ेगा। अमेरिका में ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती को वैश्विक बाजारों के लिए सकारात्मक माना जा रहा है। एसबीआइ रिसर्च की एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि अमेरिका में ब्याज दर घटने से भारत के बांड बाजार में विदेशी प्रवाह ब़ सकता है। stock market
घरेलू बाजारों की तेजी में सभी प्रमुख क्षेत्रों का योगदान रहा है। इस दौरान रियल्टी, आटो और मेटल क्षेत्र के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है। व्यापक बाजारों का बात करें तो बीएसई स्मालकैप में 1.37 प्रतिशत और मिडकैप में 1.16 प्रतिशत की तेजी रही है। वैश्विक स्तर पर शुक्रवार को एशिया के अधिकांश शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि यूरोप के बाजार गिरावट में बंद हुए। सेंसेक्स गत गुरुवार को पहली बार 83 हजार के पार पहुंचा था। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 1,635.37 अंक और निफ्टी में 434.45 अंक की बढ़ोतरी हुई है।
6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
stock market घरेलू शेयर बाजारों में रही रिकार्ड तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में एक ही दिन में 6.24 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 471.71 लाख करोड़ रुपये या 5.65 ट्रिलियन डालर हो गया है।
सेंसेक्स के टाप गेनर (%में)
महिंद्रा एंड महिंद्रा 5.57
आइसीआइसीआइ बैंक 3.77
जेएसडब्ल्यू स्टील 3.66
एलएंडटी 3.07
सेंसेक्स के टाप लूजर (%में)
एसबीआइ 1.07
इंड्सइंड बैंक 0.33
टीसीएस 0.24
बजाज फाइनेंस 0.07
सेक्टरवार सूचकांकों में तेजी (%में)
रियल्टी 3.21
कैपिटल गुड्स 2.32
आटो 2.12
इंडस्ट्रियल 2.08
वित्तीय सेवाएं 1.55
बैंकेक्स 1.44
हेल्थकेयर 1.10
The Review
stock market
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के बाद उम्मीद के अनुरूप घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और यह नए रिकार्ड स्तर पर जाकर बंद हुए।
Discussion about this post