BNP NEWS DESK। murder of rpf soldiers पीडीडीयू स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान प्रमोद कुमार और मो. जावेद की हत्या रेलवे में ही काम करने वाले गैंगमैन वीलेंद्र पासी के गैंग के शराब तस्करों ने की थी। एसटीएफ ने गैंगमैन सहित चार आरोपितों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया है।
आरोपित प्रेमचंद दारोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा
murder of rpf soldiers एसटीएफ जब आरोपितों को घटनास्थल पर जवानों के पर्स और मोबाइल बरामदगी के लिए ले गई तो एक आरोपित प्रेमचंद दारोगा की पिस्टल लेकर भागने लगा। पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। इस घटना के नौ अन्य आरोपित फरार हैं। गिरफ्तार चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया।
19 अगस्त को आधी रात बाद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान दिलदारनगर थाना के देवैथा निवासी मो. जावेद और बिहार के आरा भोजपुर जनपद के करारी थाना के करका निवासी प्रमोद कुमार बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से मोकामा ट्रेनिंग सेंटर जा रहे थे। कुछ ही घंटे बाद उनके शव दिल्ली-हावड़ा मेन रेल ट्रैक पर बकैनिया के पास मिले थे। murder of rpf soldiers
गाजीपुर गहमर में हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस को कामयाबी न मिलते देख एसटीएफ नोएडा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की। एसटीएफ के उपनिरीक्षक अक्षय पीके त्यागी के नेतृत्व में टीम बिहार के पटना में जांच की तो शराब तस्करों का नाम सामने आया। murder of rpf soldiers
शराब तस्करों का गैंग चलाता है
एसटीएफ ने पटना के खागुल थाना के नैउरा कालोनी निवासी पंकज कुमार, बीहटा थाना के भगवतीपुर निवासी प्रेमचंद व जानीपुर थाना निवासी विनय कुमार गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में पटना के शाहपुर दानापुर थाना के उसरी बाजार निवासी विलेंद्र पासी का नाम प्रकाश में आया, जो रेलवे में पीडीडीयू के नारायनपुर में गैंगमैन है। यही शराब तस्करों का गैंग चलाता है। एसटीएफ ने विलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
ट्रेन चलने के कुछ समय बाद कुचमन स्टेशन से पहले चेन पुलिंग हुई
पूछताछ में बताया कि चंदौली के मुगलसराय अलीनगर के एक ठेके से सुरेंद्र नामक व्यक्ति से शराब लेकर बाड़मेर-गुवाहटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठ गए। ट्रेन चलने के कुछ समय बाद कुचमन स्टेशन से पहले चेन पुलिंग हुई।
आरपीएफ सिपाही जावेद एवं प्रमोद भी आ गए और चेन पुलिंग व शराब तस्करी का विरोध करने लगे। इसी को लेकर जवानों से मारपीट हुई। बेरहमी से इनकी पिटाई करने पश्चात दोनों जवानों को ट्रेन से धक्का दे दिया। एसटीएफ ने स्वाट टीम को बुलाकर चारों हत्यारोपितों को सौंप दिया।
प्रेमचंद को पुलिस घटनास्थल पर जवानों के मोबाइल और पर्स बरामदगी के लिए ले गई। तस्कर ने उपनिरीक्षक सुरेश मौर्या को धक्का देकर सरकारी पिस्टल को छील ली और फायर करने लगे। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। चारों तस्करों को देर शाम जेल भेज दिया गया।
The Review
murder of rpf soldiers
पीडीडीयू स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान प्रमोद कुमार और मो. जावेद की हत्या रेलवे में ही काम करने वाले गैंगमैन वीलेंद्र पासी के गैंग के शराब तस्करों ने की थी।
Discussion about this post