BNP NEWS DESK। BCCI meeting श्रीलंका से वनडे सीरीज में हार, न्यूजीलैंड से घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप और 10 साल बाद बार्डर-गावस्कर ट्राफी में 1-3 से हार के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की दौड़ से बाहर होने के बाद शनिवार को मुंबई में भारतीय टीम के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआइ पदाधिकारियों ने कप्तान रोहित शर्मा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर से सवाल पूछे। साथ ही भारतीय टेस्ट व वनडे टीम के भविष्य के कप्तान को लेकर भी चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में रोहित ने कहा कि वह अगले कुछ महीने तक कप्तान रहेंगे और तब तक बोर्ड भविष्य का कप्तान चुन सकता है। आप जिसे भी चुनेंगे उसे मेरा पूरा समर्थन रहेगा। इस दौरान बुमराह के नाम पर चर्चा हुई तो एक सदस्य ने कहा कि वह उपयुक्त विकल्प हैं, लेकिन क्या वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी कर पाएंगे। हाल ही में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वह चोटिल हो गए। हमें उनके कार्यभार को देखना होगा तो इस पर अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि इस बार बाद में चर्चा होगी। इसके बाद यह तय है कि रोहित चैंपियंस ट्राफी तक वनडे टीम के कप्तान होंगे। इसके बाद आइपीएल होना है। इस दौरान ही भविष्य के कप्तान पर कुछ निर्णय हो सकता है। रोहित पहले ही टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके खेलने की संभावना कम है।
बैठक में रोहित शर्मा और विराट के खराब प्रदर्शन पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही फिटनेस को लेकर और भी गंभीरता बरतने की बात हुई है। बीसीसीआइ पहले ही कही चुका है कि सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को उपलब्धता के आधार पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रदेश की टीम में भाग लेना होगा। इस बैठक में तय हुआ कि अगर राष्ट्रीय स्तर का कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट तभी नहीं खेलेगा जब फिजियो की रिपोर्ट के साथ भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की उसे अनुमति होगी। अगर ये लोग कहते हैं कि वर्कलोड के कारण उस खिलाड़ी को नहीं खेलना है तभी उसे छूट मिलेगी। सूत्र से जब पूछा गया कि क्या रोहित और विराट के भी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने को लेकर चर्चा हुई तो जवाब हां में आया। बैठक में यह भी तय हुआ कि विराट से उनके भविष्य को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
BCCI meeting मुंबई के पांच सितारा होटल में बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सोमवार को संयुक्त सचिव से सचिव बन रहे देवजीत सैकिया, गंभीर, रोहित और अगरकर मौजूद थे। आस्ट्रेलिया में हार के बाद भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर और पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने बहुत सवाल उठाए थे। बीसीसीआइ के पदाधिकारियों ने गावस्कर की टिप्पणियों को बहुत सीरियस लिया है। इसमे यह संकेत मिले कि फिलहाल बोर्ड जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगा। समझा जाता है कि छह सप्ताह के भीतर चैंपियंस ट्राफी होनी है और ऐसे में अभी कोई भी कड़ा निर्णय टीम के साथ-साथ सहयोगी स्टाफ पर भी नकारात्मक प्रभाव डालेगा। इसके साथ यह भी पता चला है कि किसी भी खिलाड़ी को अपनी पसंद के हिसाब से द्विपक्षीय सीरीज चुनने की स्वतंत्रता नहीं होगी। उन्हें इसका ठोस कारण बताना होगा। बैठक समाप्त होने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर सबसे पहले होटल से निकले क्योंकि उनकी रात में ही दिल्ली की फ्लाइट थी। हालांकि रोहित काफी देर तक होटल में रुके रहे। चैंपियंस ट्राफी की टीम चुन ली गई है, लेकिन फिलहाल इसकी घोषणा नहीं की गई है।
जय के सम्मान में डिनर
नई दिल्ली : बीसीसीआइ सचिव से आइसीसी चेयरमैन बने जय शाह के सम्मान में शनिवार को मुंबई में डिनर दिया गया। इसमें बीसीसीआइ पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्य संघ के पदाधिकारी शामिल हुए। रविवार को बीसीसीआइ की विशेष आम बैठक (एसजीएम) होगी जिसमें देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को निर्विरोध सचिव और कोषाध्यक्ष चुना जाएगा। सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के आइसीसी के चेयरमैन के रूप में पदभार संभालने के बाद से बीसीसीआइ के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। यह पद आशीष शेलार के महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद खाली हुआ है।
टी-20 में मोहम्मद शमी की वापसी, पंत पर जुरैल को प्राथमिकता
टी-20 में मोहम्मद शमी की वापसी, पंत पर जुरैल को प्राथमिकता, इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, अक्षर पटेल उकप्तान
इंग्लैंड के विरुद्ध 22 जनवरी से शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की भारतीय टीम में वापसी हो गई है। बीसीसीआइ ने शनिवार को भारतीय टीम की घोषणा की, जिसमें दूसरे विकेटकीपर के रूप में रिषभ पंत पर ध्रुव जुरैल को प्राथमिकता दी गई। इंग्लैंड से पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके साथ ही आलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
शमी ने भारत की ओर से अपना अंतिम मैच 2023 में वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था और तब से टखने की चोट के कारण टीम से बाहर थे। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज ने रणजी ट्राफी से क्रिकेट में वापसी की थी और इसके बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी में भी खेले थे। हालांकि घुटने में सूजन के कारण वह आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाए थे। चयनकर्ताओं ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरैल को टीम में चुना है। जुरैल को जितेश शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है। हालांकि टी-20 विश्व कप विजेता टीम में शामिल पंत को फिलहाल टीम में जगह नहीं दी गई है। आस्ट्रेलिया दौरे की खोज रहे नीतीश रेड्डी को भी शिवम दुबे की जगह टीम में जगह दी गई है।
भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरैल।
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला मैच, 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा मैच, 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा मैच, 28 जनवरी, राजकोट
चौथा मैच, 31 जनवरी, पुणे
पांचवां मैच, दो फरवरी, मुंबई
Discussion about this post