BNP NEWS DESK। Rahul Gandhi चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें पनौती और जेबकतरा बताने और कर्ज माफी से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया है। उन्हें 25 नवंबर को शाम छह बजे तक जवाब देने को कहा है।
Rahul Gandhi आयोग ने राहुल गांधी को आदर्श चुनाव आचार संहिता की भी याद दिलाई है, जिसमें राजनीतिक दल और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ किसी अप्रामाणिक टिप्पणियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई है। आयोग के रुख को देखते हुए राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि वह तय समय में आयोग को संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। इसके तहत उन्हें चुनाव प्रचार से भी रोका जा सकता है।
राहुल गांधी ने पीएम को लेकर यह टिप्पणी 22 नवंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक रैली को संबोधित करते हुए की थी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी जयपुर में पार्टी का घोषणापत्र पेश करते समय पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। भाजपा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पीएम के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए पनौती शब्द का इस्तेमाल किया था। विश्व कप फाइनल में भारत की पराजय का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा था-कभी क्रिकेट मैच में चला जाएगा…यह अलग बात है कि हरवा दिया पनौती पीएम मतलब पनौती मोदी। इसी तरह राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चार-पांच उद्योगपतियों को ही फायदा देने का आरोप लगाया। कहा, वह सिर्फ उन्हीं के कर्ज माफ करते हैं।
The Review
Rahul Gandhi
चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें पनौती और जेबकतरा बताने और कर्ज माफी से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया है।
Discussion about this post