बीएनपी न्यूज डेस्क। पंजाब के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालते ही भगवंत मान एक्टिव मोड़ में आ गए हैं। उन्होंने आज बुधवार को पंजाब में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मान ने कहा-भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एन्टी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिससे पंजाब के लोग व्हाट्सएप पर भ्रष्टाचार की शिकायत भेज सकेंगे।
मान अपना पर्सनल वाट्सऐप नंबर जनता को देंगे
भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा-मेरा पर्सनल वाट्सऐप नंबर होगा, अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे, उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। जिसके बाद उसके खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाएगी। हम पंजाब से भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेकेंगे। शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अब अगर कोई भी अफसर या व्यक्ति आपसे काम करने के लिए रिश्वत मांगे। जैसे सरकारी दफ्तरों में राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट या बिजली का कनेक्शन बनवाने जाने पर मांगा जाता है. ऐसे में आपको उसकी ऑडियो/वीडियो बनाकर भेजना है।
केजरीवाल ने कहा कि हमें पता है कि देश में काम कराना कितना मुश्किल है, लेकिन अब अगर कोई रिश्वत मांगे तो मना मत करना। अपनी जेब में हाथ डालना, फोन निकालकर ऑडियो या वीडियो कुछ भी रिकॉर्ड करके उस नंबर पर भेज देना, जो 23 मार्च को जारी किया जाएगा। ये नंबर मुख्यमंत्री भगवंत मान का पर्सनल वाट्सऐप नंबर होगा. इस नंबर पर लोग रिश्वत मांगने का ऑडियो या वीडियो भेज सकेंगे। दिल्ली सीएम ने पंजाब के लोगों से कहा कि आपके द्वारा रिश्वत मांगने वाले अधिकारी का ऑडियो या वीडियो भेज देना आपको यकीन दिलाता है कि तुरंत उस अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Discussion about this post