BNP NEWS DESK । Life Insurance Corporation of India वाराणसी डिवीजन इन्श्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन(महिला प्रकोष्ठ) के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय भेलूपुर परिसर में एक महिला ट्रेड यूनियन वर्कशाप का आयोजन किया गया । इस वर्कशाप को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित करते हुए उत्तर मध्य क्षेत्र महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका गीता शांत ने अपने ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से महिला अधिकारों और भारतीय जीवन बीमा निगम में उनके संघर्ष की कहानियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
उन्होंने महिलाओं पर इतिहास में किये गए भेदभाव का जिक्र करते हुए यह कहा कि इसके लिए स्वयं महिलाओं को आगे आना होगा. सार्वजनिक उपकर्मों को बेचे जाने का विरोध करते हुए उन्होंने निजीकरण को पुरूषों की तुलना में महिलाओें के लिए अधिक घातक बताया. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए यह आवश्यक है कि सरकारी संस्थान सुरक्षित रहें ताकि महिला अधिक सम्मानपूर्ण ढंग से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आगे बढ़ सके ।
Life Insurance Corporation of India महिला दिवस और मजदूर दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर पर हमें इतिहास में किये गए संघर्षो को याद करना चाहिए. उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम में नियुक्ति को अति आवश्यक बताया. वर्कशाप को एपवा की प्रदेश सचिव कुसुम वर्मा, आईओबी बैंक भेलूपुर की शाखा प्रबंधक रानी टुड्डू, वीडीआईईए के अध्यक्ष नारायण चटर्जी और महामंत्री बिनोद श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में विभिन्न शाखाओं से आयी हुई कुल 55 महिलाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.संचालन निहारिका पांडे ने किया ।
The Review
Life Insurance Corporation of India
वाराणसी डिवीजन इन्श्योरेंस इम्प्लाइज एसोसिएशन(महिला प्रकोष्ठ) के बैनर तले भारतीय जीवन बीमा निगम मंडल कार्यालय भेलूपुर परिसर में एक महिला ट्रेड यूनियन वर्कशाप का आयोजन किया गया ।
Discussion about this post