BNP NEWS DESK। PRANTIYA ADHIVESHAN आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को शताब्दी प्रेक्षागृह, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रांत द्वारा सत्र 2023-24 का प्रांतीय अधिवेशन-2023 व प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह “अरुणोदय” आयोजित किया गया।
मां भारती स्वामी विवेकानंद जी व भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पण
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य वक्ता भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संपत खुर्दिया जी व भारत विकास परिषद के अन्य राष्ट्रीय रीजनल व प्रांतीय दायित्व धारियों ने दीप प्रज्वलित कर, मां भारती स्वामी विवेकानंद जी व भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के श्री चरणों में पुष्प अर्पण कर किया। तत्पश्चात उपस्थित समस्त जन समुदाय ने राष्ट्रगीत वंदे मातरम का गान किया।
PRANTIYA ADHIVESHAN समस्त मंचासीन अतिथियों का स्वागत प्रांतीय अध्यक्ष 2022-23 सीए मुकुल शाह जी व आतिथ्य शाखा अध्यक्ष श्री बृजमोहन दास जी ने किया। मुख्य वक्ता का स्वागत काशी प्रांत के निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष सीए मुकुल शाह जी ने अंगवस्त्रम प्रदान कर किया। स्मृति चिन्ह प्रांतीय अध्यक्ष 2023-24 श्री प्रवीण पटेल जी व प्रांतीय महासचिव प्रकाश जायसवाल जी ने प्रदान किया। प्रांतीय महासचिव श्री रवि प्रकाश जायसवाल जी ने सत्र 2022-23 की उपलब्धियों से सभागार को अवगत कराया। सीए मुकुल साह प्रांतीय अध्यक्ष 22-23 ने नए दायित्व धारियों के शपथ के पूर्व अपनी कार्यकारिणी को सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।
प्रदेश प्रांत के 32 शाखाओं के अध्यक्षों ने अपनी भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला
तत्पश्चात सत्र 2023-24 के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी प्रांतीय महासचिव श्री रवि प्रकाश जायसवाल जी प्रांतीय वित्त सचिव श्री राकेश गुप्ता जी व प्रांतीय महिला संयोजिका श्रीमती सुप्रिया जी को रीजनल महासचिव श्री नवीन श्रीवास्तव जी ने दायित्व ग्रहण संकल्प कराया। तत्पश्चात समस्त प्रकल्प प्रमुख व जिला समन्वयकों को प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रवीण पटेल जी ने दायित्व ग्रहण कराया।
तत्पश्चात काशी प्रदेश प्रांत के 32 शाखाओं के अध्यक्षों ने अपनी भावी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संपत खुर्दिया जी ने मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए परिषद की मूल भावना जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना का विकास करने, वर्जित तबके के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, नशा मुक्त समाज, एनीमिया मुक्त भारत, स्वास्थ्य शिविर पर बल दिया और कहा कि परिषद के सदस्यों के प्रयास से ही भारत स्वस्थ समृद्ध सुसंस्कृत होगा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का विश्राम हुआ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के अतिरिक्त राष्ट्रीय दायित्व धारी श्री निर्मल जोशी जी श्री ब्रह्मानंद पेशवानी जी श्री सुदीप टंडन जी डॉक्टर शिप्रा धर जी रीजनल दायित्व धारी सीए एसएन खेमका जी श्री नवीन श्रीवास्तव जी श्री प्रमोद राम त्रिपाठी जी श्री अशोक अग्रवाल जी व डॉ कविता शाह जी प्रांत उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार जी व प्रोफेसर अनिल सिंह जी व समस्त शाखा के दायित्व धारियों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। धन्यवाद ज्ञापन प्रांत के प्रांतीय संगठन सचिव श्री ऋषि शुक्ला व आतिथ्य शाखा अध्यक्ष श्री रवि शारडा जी ने किया। मंच संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री देवेश मेहता व दीपा मेहता जी ने किया।
The Review
PRANTIYA ADHIVESHAN
PRANTIYA ADHIVESHAN आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को शताब्दी प्रेक्षागृह, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारत विकास परिषद काशी प्रदेश प्रांत द्वारा सत्र 2023-24 का प्रांतीय अधिवेशन-2023 व प्रांतीय दायित्व ग्रहण समारोह "अरुणोदय" आयोजित किया गया
Discussion about this post