बीएनपी न्यूज डेस्क। Moosewala Murder पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब की पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शार्प शूटर्स को अमृतसर में घेर लिया है। बताया जा रहा है कि अटारी बॉर्डर से करीब 10 किमी दूर होशियारपुर में पंजाब पुलिस और शार्प शूटर के बीच एनकाउंटर हो रहा है।
तीन में से दो गैंगस्टर की पहचान हो गई है जबकि अभी एक की पहचान नहीं हो पाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनकाउंटर में पुलिस ने 2 गैंगस्टर को मार गिराया है। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
शुरआती जानकारी के अनुसार, पुलिस की कई गाड़ियां मदद के लिए भारत-पाक बॉर्डर के समीप पहुंच रही हैं। यहां कि किसी सुनसान इलाके में बनी पुरानी हवेली में दो गैंगस्टर्स जगरूप सिंह रूपा और मन्नू कूसा छिपे बैठे हैं। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर्स के पास भारी मात्रा में असलहा है जिस कारण से 2 घंटे से फायरिंग चल रही है। गैंगस्टर को टास्क फोर्स, स्पेशल ऑपरेशन सेल, आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट के साथ-साथ पंजाब पुलिस के जवानों ने घेर लिया है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन शूटर -प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सिरसा को पहले पकड़ा था। रूपा और कुसा दूसरे मॉड्यूल का हिस्सा थे। समझा जाता है कि कुसा ने मूसेवाला पर गोली चलाई थी। कुसा और रूपा 29 मई को मानसा जिले के जवाहर के गांव में मूसेवाला की कार का पीछा कर रहे थे। यह दोनों टोयोटा कोरोला कार में थे। हत्या को अंजाम देने के बाद कुसा और रूपा ने एक कार छीनी और भाग गए। यह कार बाद में मोगा जिले में खड़ी पाई गई।
घायल पुलिस कर्मी अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार इस हमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल इनकी स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है। गैंगस्टर की तरफ से ताबडतोड फायरिंग की जा रही है। शार्प शूटर के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है। बड़ी संख्या में पुलिसबल यहां मौजूद है।
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा जिले में उनके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए कई गैंगस्टर को अरेस्ट किया था।
Discussion about this post