BNP NEWS DESK। PM VISIT IN VARNASI पीएम मोदी ने अपने अंदाज में काशीवासियों का अभिवादन किया। कहा, आप सब लोगन के हमार प्रणाम बा। मेरी काशी के मेरे प्यारे भाइयों कह संबोधित किया।
PM VISIT IN VARNASI नवरात्र पर काशी आगमन को अपना सौभाग्य बताया। कहा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे समेत सैकडो करोड रुपे के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है।
PM VISIT IN VARNASI इसके लिए बनारस व पूर्वांचल के लोगों को बधाई दी। कहा, काशी के विकास की चर्चा पूरे देश-दुनिा में हो रही। जो भी काशी आ रहा यहां से नई ऊर्जा लेकर जा रहा है। याद कीजिए जब काशी के लोगों ने आठ -नौ वर्ष पहले विकास का संकल्प लिया तो कइयों को आशंका थी काशी के लोग सफल न हो पाएंगे, लेकिन काशी के लोगों ने अपनी मेहनत से हर आशंका को गलत साबित किया।
काशी से दुनिया का सबसे लंबा रीवर क्रूज चला
आज काशी में पुरातन व नूतन दोनो स्वरूपों के दर्शन एक साथ हो रहे हैं। मुझे देश विदेश में मिलने वाले लोग बताते हैं कि वे किस तरह विश्वनाथ धम के पुनर्निमाण से मंत्र मुग्ध है। काशी से दुनिया का सबसे लंबा रीवर क्रूज चला, चर्चा में रहा। एक साल के भीतर सात करोड से अधिक पर्यटक काशी आए।
बनारसी पान, साडी, लकडी के खिलौने आदि के लिए हर साल 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं
बनारस में ही ठहरे। पूडी-कचौडी खा रहे हैं। पान खा रहे हैं। ठंडई का मजा ले रहे हैं। बनारसी पान, साडी, लकडी के खिलौने आदि के लिए हर साल 50 लाख से अधिक लोग बनारस आ रहे हैं। बनारस आने वाले लोग यहां के लोगों के लिए आ के साधन ला रहे हैं। रोजगार के नए साधन बना रहे हैं।
रोपवे से कैंट व काशी विश्वनाथ धाम की दूरी कुछ मिनट रह जाएगी
आठ-नौ वर्षों में जिस तेजी से विकास हो रहा है। उसे गति देने का समय आ गया है। कनेक्टिविटी के साधन बढे हैं। अब एक कदम और आगे बढना है। रोपवे से कैंट व काशी विश्वनाथ धाम की दूरी कुछ मिनट रह जाएगी।
जाम की समस्या कम हो जाएगी। वाराणसी में आसपास के शहरों से दूसरे राज्यों से लोग अलग-अलग काम से आते हैं। काम खत्म कर रेलवे स्टेशन चले जाते हैं। मन होता है घूमने का लेकिन जाम के कारण बचा समय स्टेशन पर बिताते हैं।
ऐसे लोगों को भी बहुत फायदा होगा। रोपवे सिर्फ आवाजाही का प्रोजेक्ट नहीं, कैंट स्टेशन पर ही इसका भी स्टेशन होगा।
वहां समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी। खाने पीने व खरीदारी की भी सुविधा होगी। व्यापार के बडे केंद्र के रूप में विकसित होगी। एयर कनेक्टिविटी की दिशा में भी बडा कार्य हआ है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जो काम हो रहा, उससे भी सुविधा बढेगी। काशी में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की छोटी छोटी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए जेटी निर्माण किया जा रहा।
बनारस को जाम से मुक्ति दिलाने में रोपवे क्रांतिकारी कदम साबित होगा
प्रथानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिया 1800 करोड की 28 परियोजनाओं का उपहार। देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे समेत 1592.49 करोड की नौ परियोजनाओं का किया शिलान्यास। बनारस को जाम से मुक्ति दिलाने में रोपवे क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
इस 1592.49 करोड के प्रोजेक्ट से पर्यटक सिर्फ 15 मिनट में कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया पहुंच जाएंगे। इससे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम व गंगा घाटों तक की यात्रा आसान हो जाएगी।साथ ही एयरपोर्ट पर नए एटीसी भवन सहित 187.17 करोड की 19 परियोजनाओं का किया लोकार्पण।
गंगा के दोनों ओर प्राकृतिक खेती पांच किलोमीटर के दायरे में होगी। इसका बजट में भी प्रविधान किया गया है। करखियांव में पैकेजिंग सेंटर बनारस, गाजीपुर, जौनपुर समेत छोटे शहरों के उत्पाद लंदन व दुबई जैसे देशों तक ले जाएगा। निर्यात से किसानों तक पैसा आएगा।
आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है
आज केंद्र व प्रदेश में जो सरकार है गरीब की सेवा करने वाली सरकार है। आप भले सरकार कहें लेकिन मोदी खुद को सेवक मानता है। इसी भाव से देश की उत्तर प्रदेश की काशी की सेवा कर रहा हूं।
संतोष है आज बनारस के हजारों लोगों को सरकार की सेवाओं का लाभ मिल रहा है। याद कीजिए वह दिन जब बैंकों में खाता खोलने में पसीने छूट जाते थे। आज गरीब से गरीब के पास भी जनधन खाता है।
प्रयास है अमृत काल में कोई भी पीछे न छूटे
सरकारी मदद उसके खाते में आती है। छोटा किसान, छोटा व्यवसायी हो, बहनों के स्वयं सहायता समूह हों मुद्रा योजना से ऋण मिलते हैं। पशुपालकों तक को किसान क्रेडिट से जोडा है। रेहडी वालों तक को ऋण मिलना शुरू हुआ है। अबकी बजट में पीएम विश्वकर्मा योजना भी लाए हैं। प्रयास है अमृत काल में कोई भी पीछे न छूटे।
The Review
PM VISIT IN VARNASI
पीएम मोदी ने अपने अंदाज में काशीवासियों का अभिवादन किया।
Discussion about this post