BNP NEWS DESK। PM Modi in Varanasi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर से काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विश्वेश्वर की धरती पर रामेश्वर की संस्कृति प्रकाशमान होगी। एक माह तक चलने वाले संगमम् से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारी पूरी कर लेने का प्रशासन ने दावा किया है। प्रोटोकाल के मुताबिक प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में 19 को दोपहर में आएंगे और लगभग दो घंटे रहेंगे।
तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे
PM Modi in Varanasi प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर विमान से उतरने के बाद हेलीकाप्टर से बीएचयू परिसर में स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद सीधे बीएचयू, एंफीथिएटर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक ‘तिरुक्कुरल’ व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इसके साक्षी तमिलनाडु से आ रहे नौ धर्माचार्य बनेंगे। धर्माचार्य शुक्रवार को ही यहां आ जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन संगमम् के उदघाटन समारोह में भाग लेेंगे। इन लोगों के लिए अलग पंडाल बनाया गया है। प्रधानमंत्री इन्हें सम्मानित कर आशीर्वाद लेंगे। इसके साथ ही वह तमिलनाडु से आने वाले 210 स्टूडेंट से संवाद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान तमिलनाडु सहित दक्षिण भारत के कलाकार तीन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसमें ख्यात संगीतकार इलैयाराजा का भी कार्यक्रम शामिल है। अंत में प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।
Kashi Tamil Sangamam is a unique programme. It gives a special opportunity to celebrate and reaffirm our deep rooted bonds. pic.twitter.com/IqrRWRGtIn
— Narendra Modi (@narendramodi) November 17, 2022
चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती
इस कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान होंगे जो बनारस आ चुके हैं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश के मंत्री कार्यक्रम के दिन आएंगे। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू तक 44 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। मुख्य सचिव ने गुरुवार शाम तैयारियों की वर्चुअल समीक्षा की।
एक माह तक विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
काशी में 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलने वाले काशी-संगमम् में कुल 51 सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें मीनाक्षी चितरंजन का भरतनाट्यम, तमिलनाडु का फोक म्यूजिक, इलया व अन्य ट्राइबल नृत्य, पौराणिक एतिहासिक ड्रामा, शिवपुराण, रामायण और महाभारत पर आधारित कठपुतली शो आदि देखने को मिलेंगे। ये कार्यक्रम दर्शाएंगे कि काशी और तमिलनाडु की भाषा, खान-पान, रहन-सहन भले ही अलग हों, लेकिन अभिव्यक्ति का तरीका और इसकी आत्मा एक है।
The Review
PM Modi in Varanasi
PM Modi in Varanasi प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर से काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही विश्वेश्वर की धरती पर रामेश्वर की संस्कृति प्रकाशमान होगी।
Discussion about this post