आजकल टॉक यह टॉक शो 1972 से 1993 के बीच लगभग 21 साल तक चला था, जिसके अंतर्गत उन्होंने कई स्टार्स के इंटरव्यू लिए थे।शोज की बाढ़ आई हुई है। लेकिन टीवी पर पहला टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की शुरुआत तबस्सुम ने ही की थी।
तबस्सुम का असली नाम किरण सचदेव था और उनका जन्म 9 जुलाई 1944 को उनका जन्म स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अयोध्यानाथ सचदेव और असगरी बेगम के यहां हुआ था।
तबस्सुम नाम उनके पिता ने दिया था
बताया जाता है कि एक्ट्रेस को तबस्सुम नाम उनके पिता ने दिया था, जबकि उनकी मां ने उनका नाम किरण सचदेव रखा था। तबस्सुम टीवी सीरियल ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए अरुण गोविल की भाभी थीं। उनकी शादी अरुण के भाई विजय गोविल से हुई थी।
Tabassum तबस्सुम उस वक्त 3 साल की थीं, जब उन्होंने बेबी तबस्सुम नाम से फिल्मों में एंट्री ली थी। उन्होंने डायरेक्टर नितिन बोस की फिल्म ‘दीदार’ में नर्गिस के बचपन का किरदार निभाया था। आजकल टॉक यह टॉक शो 1972 से 1993 के बीच लगभग 21 साल तक चला था, जिसके अंतर्गत उन्होंने कई स्टार्स के इंटरव्यू लिए थे।शोज की बाढ़ आई हुई है। लेकिन टीवी पर पहला टॉक शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ की शुरुआत तबस्सुम ने ही की थी।
तबस्सुम महिलाओं के लिए समर्पित पत्रिका गृहलक्ष्मी की संपादक रही
तबस्सुम महिलाओं के लिए समर्पित पत्रिका गृहलक्ष्मी की संपादक रही थीं। उन्होंने 15 साल तक इस पद पर काम किया था। कई फिल्मों में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर चुकीं तबस्सुम ने ‘तुम पर हम कुर्बान’ नाम की फिल्म डायरेक्ट की है और वे इस फिल्म की लेखक और प्रोड्यूसर भी थीं। यही वो फिल्म थी, जिससे जॉनी लीवर पहली बार बतौर कॉमेडियन ऑडियंस के सामने आए थे। तबस्सुम के बेटे होशांग अभिनेता हैं और उनकी पोती ख़ुशी गोविल भी 2009 में फिल्म ‘हम फिर मिलें ना मिलें’ से बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हूं।
Discussion about this post