बीएनपी न्यूज डेस्क। बाबा दरबार से निकल कर पीएम मोदी का काफिला लंका की ओर बढ़ा तो अचानक गाडिय़ा असि पर रुक गया। पीएम मोदी बनारस की ख्यात पप्पू की अड़ी पर पहुंचे जहां चाय की चुस्की ली। स्वाद इतना भाया की उन्होंने दूसरी गिलास भी मंगाया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय, उनके पिता उदय नारायण पांडेय, राजीव पंडित, पवन शर्मा, कौशल किशोर मिश्रा के साथ बैठे और पप्पू के पुत्र मनोज से बनारस में चुनावी माहौल पर चर्चा की। बगल में गोपाल की दुकान पर खड़े हुए और बनारसी पान का बीड़ा दबाया। इसकी खूबियों के साथ ही हालचाल भी पूछा। पप्पू की अड़ी अपने अंदाज और मस्त मिजाज के लिए जानी जाती है जहां लोकल से लेकर ग्लोबल तक चर्चा की सुनी जा सकती है। इसने ही पीएम को खींच यहां तक खींच लिया। चाय-पान का पैसा देने के लिए पीएम ने जेब में हाथ डाला, लेकिन दोनों ही जगहों पर लोगों ने हाथ जोड़ लिया।
जब मासूम के सिर पर फेरा हाथ
पीएम मोदी का रोड शो मलदहिया लोहा मंडी के आगे बढ़ा ही था कि डिवाइडर के पास एक महिला मासूम बच्ची को गोद में लिए खड़ी थीं। बच्ची के हाथ में गुलाब का फूल था। वह पीएम को फूल देना चाहती थी लेकिन सुरक्षा घेरे से आगे नहीं बढ़ सकी। पीएम की नजर बच्ची पर पड़ी। उन्होंने एसपीजी को निर्देशित किया और बच्ची को बुला लिया। उसे गोद में लिए एक जवान उनके पास पहुंचा। बच्ची के सिर पर हाथ रखकर पीएम मोदी ने उसे दुलारा, गुलाब का फूल स्वीकारा
Discussion about this post