BNP NEWS DESK। Foreign Minister S. Jaishankar जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने चार दिवसीय दौरे पर काशी आए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बताया कि हमारी सरकार विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है। आबूधाबी में बन रहा मंदिर इस साल के अंत में पूरा हो जाएगा।
Foreign Minister S. Jaishankar काशी विद्यापीठ में प्रबुद्ध सम्मेलन से पहले काशी के विशिष्ट जनों से अनौपचारिक बातचीत में विदेश मंत्री ने कहा, बहरीन और फ्रांस में मंदिर निर्माण की अनुमति मिल गई है। न्यूयार्क में भी मंदिर निर्माण के प्रयास जारी हैं।
हमारा प्रयास यह भी है कि विदेशो में स्थित पुराने मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाए। विदेश मंत्रालय में सांस्कृतिक संरक्षण के लिए एक विभाग की स्थापना की गई है। कंबोडिया, वियतनाम सहित कई देशों में भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
नेपाल, चीन और पाकिस्तान की सीमा पर स्थाई बाउंड्री वॉल बनाने के सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि नेपाल से हमारा रिश्ता रोटी बेटी का है। भारत के मित्र देश में शुमार नेपाल में हमारी खुली सीमाएं हैं। सीमा सील करने या किसी तरह की दीवार से दुनिया में गलत राजनीतिक संदेश जाता है।
उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास मंत्रियों की बैठक के लिए काशी को चुना है। ताकि दुनिया में काशी की सांस्कृतिक विरासत का संदेश पहुंचे। जी 20 के साथ ही शंघाई को आपरेशन का कार्यक्रम चल रहा है। विकास मंत्रियों की बैठक के बाद जी 20 का सांस्कृतिक सम्मेलन भी काशी में होगा।
The Review
Foreign Minister S. Jaishankar
Foreign Minister S. Jaishankar जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के सम्मेलन की अध्यक्षता करने चार दिवसीय दौरे पर काशी आए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को बताया कि हमारी सरकार विदेशों में भी हिंदू मंदिरों का कायाकल्प कर रही है।
Discussion about this post