BNP NEWS DESK। Science Fair & Exhibitionराष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली के सहयोग से ग्लोबल नीम ऑर्गनाइजेशन (GNO) वाराणसी के द्वारा 9/5/2023 से 11/5/2023 तक चलने वाली विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन बंगाली टोला इंटर कॉलेज मे सकुशल सम्पन्न हुआ। विज्ञान के प्रसार एवम जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी रहा।
इस कार्यक्रम के अंर्तगत पर्यावरण संरक्षण एवम विज्ञान की उपयोगिता विषय पर वाद-विवाद, पोस्टर, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवम विज्ञान मॉडल की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
विद्यालय के 9वी और 10वी के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
आज कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर विद्यालय के सह प्रबंधक देबाशीष दास GNO के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार सिंह एवं उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार जायसवाल ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी
डॉ. ओ. पी. सिंह रहे। प्रधानाचार्य जय प्रकाश पांडेय के निर्देशन में अध्यापक सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार तिवारी व प्रकाश नारायण सिंह एवम लाल मणि ने विशेष सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन रामफल प्रधान ने किया।
The Review
Science Fair & Exhibition
विज्ञान मेला व प्रदर्शनी का आयोजन बंगाली टोला इंटर कॉलेज मे सकुशल सम्पन्न हुआ। विज्ञान के प्रसार एवम जागरूकता हेतु यह कार्यक्रम अत्यंत उपयोगी रहा।
Discussion about this post