BNP NEWS DESK । elections in varanasi लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। इस प्रकार अब तक कुल 08 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
elections in varanasi इसके अलावा शुक्रवार को परवेज कादिर खान- पीस पार्टी, सुरेश पाल-राष्ट्रीय उदय पार्टी, डॉ हेमंत कुमार यादव-भारतीय मानव पार्टी, लालजी राम- निर्दलीय तथा संतोष कुमार शर्मा-मौलिक अधिकार पार्टी सहित 05 लोगो ने नामांकन पत्र प्राप्त किया। जबकि 11 ट्रेजरी चालान भी लोगो ने प्राप्त किया है।
अपने संघर्ष के साथ काशीवासियों के आशीर्वाद के साथ डटकर खड़े हैे : अजय राय
इंडिया गठबन्धन के प्रत्यशी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की काशीवासियों के आशीर्वाद को लेकर उनके आवाज को बुलंद करने लिये काशी में अन्याय,अत्याचार के विरुद्ध आज हमने नामंकनदाखिल किया।हमारे नामंकन में इस मिट्टी की रक्षा के लिए शहीद हुए शहीदों के माता – पिता के जो नामंकन में आये थे हमलोगो ने उनका सम्मान कर उनका आशीर्वाद लेकर नामंकन करने के लिए निकला गया।मेरे नामंकन में शहीद के माता-पिता ही मेरे लिए सेलेब्रिटी है। elections in varanasi
हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह झूठी मार्केटिंग,प्रचार-प्रसार,झूठी ब्रांडिंग नही करते हमलोग अपने संघर्ष के साथ काशीवासियों के आशीर्वाद के साथ डटकर खड़े हैे और खड़े रहेंगे आज नामंकन उमड़ा यह जनसैलाब काशीवासियों का सैलाब है यह भीड़ वास्तविक भीड़ है यह लोग काशी के लोग है जो वोटर और सपोर्टर दोनों है।यह भीड़ खरीदी भीड़ नही है यह लोग अपने काशी के लाल,अपने भाई,बेटे,परिवार के सदस्य अजय राय के नामांकन में आये है। और आज सड़कों पर उतरा यह जनसैलाब उस बात को पुख्ता कर गया की इस बार काशी में परिवर्तन सुनिश्चित है ।काशी बदलाव को तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आचार संहिता की घज्जिया उड़ाकर अपने मित्रों अडानी-अम्बानी द्वारा भेजे गए टेम्पो टेम्पो भर के नोटो के बल पर काशी में खूब पैसा प्रचार,झूठी मार्केटिंग,लेजर शो से ड्रामा करवाने में बहा रहे है पर इस बार काशी की जनता नरेंद्र मोदी के झांसे में नही आएगा इस बार परिवर्तन तय है।आज देश के हर कोने में युवा-बेरोजगारी,महिलाएं-अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी-भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं।
The Review
elections in varanasi
लोकसभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के लिए जनपद में समाविष्ट 77-वाराणसी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार को अजय-इंडियन नेशनल कांग्रेस, अतहर जमाल लारी-बहुजन समाज पार्टी, संजय कुमार तिवारी- निर्दल तथा अवचित शामराव सयाम-जनसेवा गोडवाना पार्टी सहित कुल चार प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया।
Discussion about this post