बीएनपी न्यूज डेस्क। संत रविदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर में दर्शन के बाद संत निरंजन दास से हालचाल कर लंगर छकने के बाद वापस लौट गए। मुख्यमंत्री सुबह लगभग 9.50 बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचे जहां से सड़क मार्ग से रविदास मंदिर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने संत रविदास प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मत्था टेकने के बाद करीब पांच मिनट तक संत रविदास की प्रतिमा के पास बैठकर अमृतवाणी की प्रतिमा के सामने बैठकर अमृतवाणी का पाठ सुना। संत रविदास की जयंती पर उनकी जन्म स्थली में शीश नवाने कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 11.30 बजे रविदास मंदिर पहुंचीं। वहीं उनके साथ ही कुछ समय बाद कांंग्रेस नेता राहुल गांधी भी संत रविदास को नमन करने पहुंचे। वहीं नेताद्वय संत रविदास मंदिर के समीप बनाए गए सत्संग स्थल भी जाएंगे और वहां रविदासियों को संबोधित भी करेंगे। संत रविदास जयंती पर राहुल और प्रियंका गांधी ने लोगों को लंगर हाल में अपने हाथों से भी लंगर परोसा। राहुल गांधी वर्ष 2011 में संत रविदास मंदिर आ चुके हैं। वहीं प्रियंका गांधी भी एक बार मंदिर में जाकर मत्था टेक चुकी हैं। वहीं संत को नमन करने पहुंचे राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया। काशी आने पर पंजाब के सीएम ने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई और बाबा का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी ने रविदास जयंती में लगे मेले की भीड़ में करीब एक किलोमीटर घूमकर लंगर, पंडाल और रसोई देखने के साथ ही भीड़ के बीच रुक- रुक कर महिलाओं को गले लगाकर फोटो खिंचाई। सीएम के अंदाज ने रैदासियों का दिल जीत लिया। वापस लौटकर मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंचे तो लाइन में लगी श्रद्धालुओं की कतार देखकर पैदल ही सीर गेट के पास तक गए। इसके बाद कांग्रेस नेता राघवेंद्र चौबे सीएम गाड़ी की गाड़ी चलाकर एयरपोर्ट के लिए निकल लिये।
Discussion about this post