बीएनपी न्यूज डेस्क। संकष्टी गणेश चतुर्थी पर नमामि गंगे ने गणेश घाट पर स्वच्छता की अलख जगाई । गणेश घाट के कोने कोने की सफाई की । जनमानस की आरोग्यता के लिए विघ्नविनाशक गणेश जी की आराधना की । कोरोना के समूल नाश के लिए गंगेय – गंगा पुत्र भी कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश व मां गंगा की आरती उतारी । श्री गणेश स्तोत्र का पाठ कर सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाना है, जिसके लिए हमें मिलकर शुरुआत करनी है । गणेश चतुर्थी के शुभ दिन हम यह संकल्प लें कि गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं करेंगे । गंगा निर्मलीकरण के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । अवसर पर प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, सोनू, तरुण पंड्या, कृष्णा मोदनवाल, गौतम, शीला रस्तोगी, शकुन देवी, संतोष आदि उपस्थित रहे ।
काशी में गणेश चतुर्थी का पर्व आज धूमधाम से मनाया
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में गणेश चतुर्थी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। 56 विनायक वाली काशी के देवालयों में सुबह से ही श्री गणेश के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आज शाम काशी के प्रमुख गणेश मंदिरों में विविध धार्मिक आयोजन आयोजित किए गए। विघ्नहर्ता से भक्तों की यही गुहार है कि वो कोरोना महामारी से देश और दुनिया को मुक्ति दिला कर सभी के संकट दूर करें।
Discussion about this post