बीएनपी न्यूज डेस्क।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी गाजीपुर में जहूराबाद और वाराणसी में शिवपुर के लिए घोषित कर दिए गए हैं। जहूराबाद सीट से ओम प्रकाश राजभर चुनाव और उनके पुत्र अरविंद राजभर वाराणसी के शिवपुर विधानसभा से प्रत्याशी होंगे। ।वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा -सुभासपा गठबंधन में जिले की दो सीटें जहूराबाद व जखनियां सुभासपा के खाते में आई थीं। जहूराबाद से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और जखनियां सीट पर त्रिवेणीराम विधायक चुने गए। मूलरूप से बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मीरनगंज निवासी ओमप्रकाश राजभर भाजपा की सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री भी रहे, लेकिन बीच-बीच में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयानबाजी के चलते उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। अरविंद राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से सुभासपा के प्रत्याशी होंगे। वाराणसी की अजगरा विधानसभा सीट भी सुभासपा के खाते में आई है लेकिन अभी तक प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया है। इसको लेकर मंथन चल रहा है। पार्टी की कोशिश है कि जिताऊ प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर सारनाथ स्थित लोहिया नगर कालोनी में पार्टी के कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गाजीपुर के जहुराबाद से मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं। सुनील अर्कवंशी संडीला हरदोई, मनोज कुमार राजवंशी मिश्रिख सीतापुर एवं ललिता हरेंद्र पासवान बलहा बहराइच से पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगी। शेष अन्य प्रत्याशियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
Discussion about this post