BNP NEWS DESK। Olympian Lalit पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय हाकी टीम भारत लौट आई है। टीम में यूपी का प्रतिनिधित्व कर रहे ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल रविवार को वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोनों का ग्रेंड वेलकम हुआ। काशी आने पर ओलिंपियन ललित उपाध्याय पहुंचे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम। दर्शन-पूजन के साथ मेडल बाबा को समर्पित किया।
ओलिंपिक मेडल को बाबा से स्पर्श कराया
पेरिस ओलिंपिक में हाकी का कांस्य पदक जीतने के बाद रविवार को वाराणसी अपने घर पहुंचे ललित उपाध्याय ने सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। अपनी उपलब्धि उन्हें समर्पित की और ओलिंपिक मेडल को बाबा से स्पर्श कराया।
मंदिर पहुंचने पर शंखनाद से उनका अभिनंदन
बाबतपुर एयरपोर्ट से खुली कार में सवार होकर ललित काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर चले। यहां पहले से उनके आगमन की तैयारी चल रही थी। मंदिर पहुंचने पर शंखनाद से उनका अभिनंदन किया गया। ललित के लिए बिछाए गए रेड कारपेट से होकर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया। उनके साथ पिता सतीश उपाध्याय और पहले गुरु परमानंद थे।
ललित ने बताया कि उन्होंने ओलिंपिक में भाग लेने जाने से पहले बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर टीम के जीत की कामना की थी। ओलिंपिक मेडल जीतकर वाराणसी आने पर ढोल-नगाड़ों के साथ ललित का भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से मंदिर जाते समय रास्ते में घर के पास सड़क पर मां रीता उपाध्याय भी बेटे को देखने के लिए भीड़ में खड़ी थी। ललित ने मां को देखा तो कार से नीचे उतरे और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और अपना मेडल उनके गले में डाल दिया।
विमान से उतरने के बाद दोनों खिलाड़ी जैसे ही टर्मिनल बिल्डिंग में पहुंचे मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज तथा प्रदेश के स्टाम्प शुल्क मंत्री रवींद्र जायसवाल ने अंगवस्त्रम तथा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।ललित उपाध्याय ने टर्मिनल में मौजूद अपने कोच तथा पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
बेटे को देख पिता कुछ देर के लिए भावुक हो गये ।टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर निकलते ही पहले से मौजूद सैकड़ों समर्थकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाए।हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा एयरपोर्ट परिसर गूंज उठा ।
हजारों फैंस हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। बैंड-बाजे पर जमकर डांस किया। ललित एयरपोर्ट से सीधे विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए और अपना पदक बाबा को अर्पित किए । वहीं, राजकुमार मार्कण्डेय महादेव मंदिर में दर्शन किए ।
ओलिंपियन राजकुमार पाल का हुआ भव्य स्वागत
ओलिंपियन राजकुमार पाल का गाजीपुर में रविवार को घर आगमन पर रस्ते में जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। सिधौना, गोपालपुर, औरिहार, गैबीपुर होते हुए करमपुर स्टेडियम में स्वागत जुलूस पहुंचा।
The Review
Olympian Lalit
पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारतीय हाकी टीम भारत लौट आई है।
Discussion about this post